धौलपुर. भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने बुधवार को धौलपुर पहुंचे सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस एवं सोनिया गांधी पर तीखा जुवानी हमला बोला. सोनिया गांधी को क्रिश्चियन संस्कृति की बताते हुए राजस्थान में कांग्रेस सरकार का जनाधार खत्म होने के साथ विधानसभा चुनाव में भाजपा की वापसी का दावा किया.
प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि धौलपुर राजस्थान का महत्वपूर्ण जिला है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा से जुड़े होने की वजह से त्रिवेणी संगम जैसी स्थिति इस जिले में बनी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में सवाई माधोपुर से लेकर धौलपुर तक जोश दिखाई दे रहा है. भाजपा को वापस लाने के लिए लोगों ने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बौखला चुकी है.
पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में साढ़े चार साल में पनपा माफिया राज: गजेंद्र सिंह शेखावत
कांग्रेस पार्टी अपना आधार खो चुकी है. जिस प्रकार आदमी लड़खड़ाता है, ठीक उसी प्रकार कांग्रेस पार्टी भी अपना जनाधार खो चुकी है. लड़खड़ाहट में आदमी किसी भी प्रकार का बयान दे सकता है. कांग्रेस के नेता भारत, संविधान एवं सनातन के संदर्भ में गलत बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि कांग्रेस की विदाई तय है. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में वापसी करेगी.
गांधी चाहते थे, देश में कांग्रेस समाप्त हो : उन्होंने कहा कि गांधी चाहते थे कि देश में कांग्रेस समाप्त हो जाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 1885 की कांग्रेस बोल रही है. ए. ओ. ह्यूम ने जिस कांग्रेस की स्थापना की थी, वह कल्चर एवं संस्कृति सोनिया गांधी के प्रभाव से दिखाई दे रही रही है. सोनिया गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उनका मूल क्रिश्चियन है, सनातनी नहीं है. सोनिया गांधी एवं उनके बेटे को खुश करने के लिए कांग्रेसी कुछ भी बोल जाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत वर्ष ऋषि मुनियों का देश है. भारत देश की सनातनी संस्कृति है, जो हमेशा इस देश में बनी रहेगी. भारतीय जनता पार्टी की मौलिक विचारधारा भगवान राम, वेद एवं संस्कृति की विचारधारा है. उसको दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती.