ETV Bharat / state

डकैत गुर्जर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा नेता अशोक शर्मा ने दी चेतावनी, कहा- समाज की तरफ आंख उठाई तो नेस्तनाबूत कर देंगे - etv bharat Rajasthan news

डकैत जगन गुर्जर के विधाय मलिंगा और राजपूत एवं ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर विरोध जताते हुए चेतावनी (BJP leader Ashok Sharma warned dacoit Jagan Gurjar) दी है कि समाज की तरफ आंख भी उठाकर देखा तो नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा.

BJP leader Ashok Sharma warned dacoit Jagan Gurjar
BJP leader Ashok Sharma warned dacoit Jagan Gurjar
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 9:36 PM IST

धौलपुर. डकैत जगन गुर्जर की ओर से राजपूत समाज के साथ ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं कद्दावर नेता अशोक शर्मा ने निज निवास पर प्रेस वार्ता कर डकैत को चेतावनी (BJP leader Ashok Sharma warned dacoit Jagan Gurjar) दी है. चेतावनी में कहा कि अगर हिम्मत है तो मूंछ तो दूर की बात एक बाल भी उखाड़ कर दिखा दे जगन गुर्जर तो बताऊं. इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन के साथ अन्य दो कांग्रेसी विधायकों (BJP leader Ashok Sharma target two Congress Mla) पर भी निशाना साधा.

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हाल ही में डकैत जगन गुर्जर ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस घटना की उन्होंने जमकर भर्त्सना की, लेकिन उसके बाद डकैत जगन गुर्जर ने फिर से वीडियो वायरल कर राजपूत समाज के लोगों की मूंछ और ब्राह्मण समाज के लोगों की चोटी उखाड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व ने जिस प्रकार की बात कही है वह बहुत ही घिनौना कृत्य है. कुछ असामाजिक तत्व एवं मुझमें जमीन आसमान का फर्क है.

BJP leader Ashok Sharma warned dacoit Jagan Gurjar

पढ़ें. Jagan Gurjar threatened to Girraj Malinga: 4 दिन बाद हरकत में आई पुलिस, 15000 का इनाम घोषित...50 बीघा जमीन ली कब्जे में, लगातार हो रही दबिश

पढ़ें. Dacoit threatened to Kill Bari MLA : पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने कांग्रेस विधायक मलिंगा को दी गालियां और जान से मारने की धमकी...वीडियो वायरल

पढ़ें. डाकू जगन की धमकी पर बोले विधायक मलिंगा, गृह मंत्री के तौर पर सीएम दें जवाब

उन्होंने कहा कि अगर कीचड़ में पत्थर फेंकूंगा तो मेरा ही दामन गंदा होगा. उन्होंने कहा कि डकैत का वीडियो वायरल होने के बाद सभी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार कभी भी अपराधी और डकैतों से भयभीत नहीं रहा है. दस्यु बाहुल्य क्षेत्रों में उनका पत्थर का कारोबार रहा है. उन्होंने कहा कि एक मवाली और बदमाश से संघर्ष करना उनके खुद के लिए शोभा नहीं देता है. भाजपा के नेता अशोक शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर गलती से भी उनके परिवार की तरफ कंकड़ भी फेंक दिया तो इतनी कंकरिया फेंकी जाएगी कि राजस्थान तो दूर पूरे देश में छुपने के लिए जगह नहीं मिल पाएगी.

पढ़ें. सीएम गहलोत से मिलकर लौटे मलिंगा, बोले- जगन डकैत नहीं चोर है, वीडियो बनाने से कोई Dacoit नहीं बनता...मर्द का बच्चा है तो मुकाबला करे

पुलिस प्रशासन और कांग्रेसी नेताओं पर किए हमले
भाजपा नेता अशोक शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ कांग्रेसी नेताओं पर जमकर हमले किए है. उन्होंने कहा वर्ष 2018 के बाद धौलपुर जिले में तीन विधायक कांग्रेस की दखल रखते हैं, लेकिन सत्तापक्ष के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ डकैत की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस के किसी विधायक ने निंदा तक नहीं की है. कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस आदर्श की लड़ाई लड़ती है, लेकिन राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के आदर्श खत्म हो चुके हैं.

धौलपुर. डकैत जगन गुर्जर की ओर से राजपूत समाज के साथ ब्राह्मण समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं कद्दावर नेता अशोक शर्मा ने निज निवास पर प्रेस वार्ता कर डकैत को चेतावनी (BJP leader Ashok Sharma warned dacoit Jagan Gurjar) दी है. चेतावनी में कहा कि अगर हिम्मत है तो मूंछ तो दूर की बात एक बाल भी उखाड़ कर दिखा दे जगन गुर्जर तो बताऊं. इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन के साथ अन्य दो कांग्रेसी विधायकों (BJP leader Ashok Sharma target two Congress Mla) पर भी निशाना साधा.

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हाल ही में डकैत जगन गुर्जर ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस घटना की उन्होंने जमकर भर्त्सना की, लेकिन उसके बाद डकैत जगन गुर्जर ने फिर से वीडियो वायरल कर राजपूत समाज के लोगों की मूंछ और ब्राह्मण समाज के लोगों की चोटी उखाड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व ने जिस प्रकार की बात कही है वह बहुत ही घिनौना कृत्य है. कुछ असामाजिक तत्व एवं मुझमें जमीन आसमान का फर्क है.

BJP leader Ashok Sharma warned dacoit Jagan Gurjar

पढ़ें. Jagan Gurjar threatened to Girraj Malinga: 4 दिन बाद हरकत में आई पुलिस, 15000 का इनाम घोषित...50 बीघा जमीन ली कब्जे में, लगातार हो रही दबिश

पढ़ें. Dacoit threatened to Kill Bari MLA : पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने कांग्रेस विधायक मलिंगा को दी गालियां और जान से मारने की धमकी...वीडियो वायरल

पढ़ें. डाकू जगन की धमकी पर बोले विधायक मलिंगा, गृह मंत्री के तौर पर सीएम दें जवाब

उन्होंने कहा कि अगर कीचड़ में पत्थर फेंकूंगा तो मेरा ही दामन गंदा होगा. उन्होंने कहा कि डकैत का वीडियो वायरल होने के बाद सभी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि मेरा परिवार कभी भी अपराधी और डकैतों से भयभीत नहीं रहा है. दस्यु बाहुल्य क्षेत्रों में उनका पत्थर का कारोबार रहा है. उन्होंने कहा कि एक मवाली और बदमाश से संघर्ष करना उनके खुद के लिए शोभा नहीं देता है. भाजपा के नेता अशोक शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर गलती से भी उनके परिवार की तरफ कंकड़ भी फेंक दिया तो इतनी कंकरिया फेंकी जाएगी कि राजस्थान तो दूर पूरे देश में छुपने के लिए जगह नहीं मिल पाएगी.

पढ़ें. सीएम गहलोत से मिलकर लौटे मलिंगा, बोले- जगन डकैत नहीं चोर है, वीडियो बनाने से कोई Dacoit नहीं बनता...मर्द का बच्चा है तो मुकाबला करे

पुलिस प्रशासन और कांग्रेसी नेताओं पर किए हमले
भाजपा नेता अशोक शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ कांग्रेसी नेताओं पर जमकर हमले किए है. उन्होंने कहा वर्ष 2018 के बाद धौलपुर जिले में तीन विधायक कांग्रेस की दखल रखते हैं, लेकिन सत्तापक्ष के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ डकैत की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस के किसी विधायक ने निंदा तक नहीं की है. कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस आदर्श की लड़ाई लड़ती है, लेकिन राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के आदर्श खत्म हो चुके हैं.

Last Updated : Jan 27, 2022, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.