बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी उपखंड निवासी बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रवण वर्मा के पुत्र और मोहल्ला गुमट निवासी उसके एक दोस्त से बीते गुरुवार की शाम कुछ युवकों ने मारपीट की थी. इसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष का पुत्र और उसका दोस्त घायल हुए हैं. वहीं सूचना पर पहुंचे जिलाध्यक्ष श्रवण वर्मा ने घायल पुत्र और उसके दोस्त को स्थानीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन वहीं उनके पुत्र की गंभीर हालत को देख रात्रि कालीन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मनीष मित्तल ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: फर्जी चेक देकर रुपए प्राप्त करने वाली गैंग के 3 गिरफ्तार, जालोर में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
मारपीट एवं लूटपाट की घटना को लेकर गुरुवार देर रात को ही पीड़ित श्रवण वर्मा ने बाड़ी कोतवाली थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर रिपोर्ट दी. वहीं दूसरे पक्ष के पीड़ित शुभम ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा के पुत्र और उसके दोस्त के खिलाफ मारपीट एवं लूटपाट का मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर रिपोर्ट दी. इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपी युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 323,341,379 में दोनों मामले दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
ठाकुरपाड़ा बाड़ी ने पीड़ित के पुत्र अभिषेक को दादागिरी करके जबरन रास्ते में घेर कर रोक लिया और अभिषेक से भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देकर अभिषेक को भयभीत कर रहा था. अभिषेक ने मना किया तो संदीप और शुभम ने अपनी बाइक से डंडा खींचकर पुत्र अभिषेक को घेरकर दोनों ने अभिषेक की डंडों से बुरी तरह से मारपीट कर डाली. अभिषेक को मार-मारकर जमीन पर पटक दिया. संदीप ने एक बड़ा सा पत्थर उठाकर अभिषेक के दाएं हाथ पर पटक दिया. शुभम ने भी एक बड़ा सा पत्थर उठाकर अभिषेक के बाएं पैर के घुटने के पास पटक दिया, जिससे अभिषेक को गंभीर चोट आ गई. संदीप ने अभिषेक के नाक पर डंडा मारा, जिससे अभिषेक की नाक में गहरी चोट आई है. शुभम ने लोहे के हाथ में पहनने वाले कड़े से अभिषेक के चेहरे पर प्रहार किए, जिससे अभिषेक के चेहरे पर कई जगह कटने से काफी चोट आ गई. दोनों ने अभिषेक को बेरहमी से मार-मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. संदीप ने अभिषेक के गले में से 10 तोला सोने की जंजीर तोड़ कर छीन ली.
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो: चिंकारा कैंटीन के बाहर पुलिस और पूर्व सैनिकों के बीच हाथापाई
वहीं दूसरे पक्ष के पीड़ित शुभम पुत्र राकेश ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी ठाकुरपाड़ा बाड़ी ने पुलिस को दी तहरीर रिपोर्ट में बताया है कि पीड़ित अंबेडकर पार्क पर सब्जी लेने के लिए गया था. वहां अभिषेक पुत्र सरवन वर्मा और कपिल पुत्र बन्टू दोनों आए व आते ही दादागिरी करने लगे. पीड़ित सब्जी लेकर चलने लगा तो अभिषेक ने पीड़ित को गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और जब पीड़ित ने गाली देने से मना किया तो दोनों मुलजिमों ने एक राय होकर पीड़ित के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. अभिषेक ने पीड़ित की डंडों से मारपीट की व कपिल ने अपनी बेल्ट उतार कर पीड़ित के बैल्ट मारी, जिससे पीड़ित की पीठ व हाथों पर चोटें आई हैं.