धौलपुर. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सादगी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मां विजय राजे सिंधिया की 101वीं जयंती मनाई. इस दौरान विजय राजे सिंधिया के चित्र पर भाजपा नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया.
वसुंधरा राजे ने कहा कि विजय राजे सिंधिया जनसंघ की एक सच्ची सिपाई थीं. उनका जीवन त्याग और बलिदान के लिए समर्पित था. उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर मैंने भारतीय जनता पार्टी में काम किया है. उन्होंने ने 1957 में मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से पहली बार पार्लियामेंट का चुनाव लड़ कर संसद में प्रवेश किया था.
ये भी पढ़ेंः भरतपुर में धौलपुर से आने लगा अवैध सैंडस्टोन, बयाना में एक ट्रेलर जब्त
उन्होंने कहा कि राजमाता का संपूर्ण जीवन समाज के पिछड़े और वंचित लोगों के कल्याण के लिए शुरू से ही समर्पित रहा था. राजमाता ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के लिए तन मन धन से सेवा की. राजमाता विजयराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौ रुपए का सिक्का भी लॉन्च किया है. राजमाता ने 60 साल पहले महलों को छोड़कर देश की सेवा करने का जिम्मा उठाया था. आज भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर देश की सेवा करने के लिए अग्रसर है.