ETV Bharat / state

पति, पत्नी और 'वो'ट : नाम वापस लेने कलक्ट्रेट आई थी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी..पति खींचकर घर ले गया - dholpur nomination congress bjp

धौलपुर में पंचायत समिति चुनाव होने हैं. वार्ड 11 से कांग्रेस प्रत्याशी संतो नामांकन वापसी के दिन अपना नाम वापस लेने कलक्ट्रेट पहुंच गई. कुछ देर बाद उसका पति उदयभान वहां पहुंचा और संतो की बांह पकड़कर खींचते हुए घर ले गया. कांग्रेस ने भाजपा पर प्रत्याशी पर नाम वापसी का दबाव बनाने का आरोप लगा दिया.

धौलपुर कलक्ट्रेट में नामांकन वापसी पर हंगामा
धौलपुर कलक्ट्रेट में नामांकन वापसी पर हंगामा
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 6:24 PM IST

धौलपुर. पंचायत समिति के वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस प्रत्याशी संतो नामांकन वापसी के दिन कलेक्ट्रेट पहुंच गई. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी संतो के जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंच गए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर उनके प्रत्याशी पर दवाब बनाकर नामांकन वापसी कराने का आरोप लगा दिया. घंटे भर तक कलक्ट्रेट में हंगामा होता रहा. हंगामे के बीच ही कांग्रेस प्रत्याशी संतो का पति उदयभान भी कलक्ट्रेट पहुंच गया. पहले तो उसने पत्नी संतो की बांह पकड़कर खींचकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन फिर उसे समझा-बुझाकर वह अपने साथ ले गया.

धौलपुर कलक्ट्रेट में नामांकन वापसी पर हंगामा

कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधान देवेंद्र प्रताप ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता वार्ड नंबर 11 की प्रत्याशी संतो को जबरन अपने साथ ले गए. वे प्रत्याशी को बिना बताए जबरन उसका नामांकन वापस करा रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मामले का पता चल गया. वे मौके पर पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया, कार्यकर्ताओं ने महिला प्रत्याशी के पति उदयभान को भी बुला लिया.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : अब कुछ नहीं बचा भाजपा में..आरएलपी जीतेगी भारी बहुमत से - उदयलाल डांगी

महिला प्रत्याशी ने अपने पति को बताया कि भाजपा प्रत्याशी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आए. कांग्रेस नेता देवेंद्र प्रताप ने बताया कि पति की समझाने के बाद महिला प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया. उन्होंने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन वापस खिंचवाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि पति के समझाने के बाद महिला प्रत्याशी संतो नामांकन वापस लिए बिना ही कलक्ट्रेट से लौट गई.

धौलपुर. पंचायत समिति के वार्ड नंबर 11 से कांग्रेस प्रत्याशी संतो नामांकन वापसी के दिन कलेक्ट्रेट पहुंच गई. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी संतो के जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंच गए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर उनके प्रत्याशी पर दवाब बनाकर नामांकन वापसी कराने का आरोप लगा दिया. घंटे भर तक कलक्ट्रेट में हंगामा होता रहा. हंगामे के बीच ही कांग्रेस प्रत्याशी संतो का पति उदयभान भी कलक्ट्रेट पहुंच गया. पहले तो उसने पत्नी संतो की बांह पकड़कर खींचकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन फिर उसे समझा-बुझाकर वह अपने साथ ले गया.

धौलपुर कलक्ट्रेट में नामांकन वापसी पर हंगामा

कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधान देवेंद्र प्रताप ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता वार्ड नंबर 11 की प्रत्याशी संतो को जबरन अपने साथ ले गए. वे प्रत्याशी को बिना बताए जबरन उसका नामांकन वापस करा रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मामले का पता चल गया. वे मौके पर पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया, कार्यकर्ताओं ने महिला प्रत्याशी के पति उदयभान को भी बुला लिया.

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : अब कुछ नहीं बचा भाजपा में..आरएलपी जीतेगी भारी बहुमत से - उदयलाल डांगी

महिला प्रत्याशी ने अपने पति को बताया कि भाजपा प्रत्याशी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आए. कांग्रेस नेता देवेंद्र प्रताप ने बताया कि पति की समझाने के बाद महिला प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया. उन्होंने बताया कि भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन वापस खिंचवाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि पति के समझाने के बाद महिला प्रत्याशी संतो नामांकन वापस लिए बिना ही कलक्ट्रेट से लौट गई.

Last Updated : Oct 11, 2021, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.