ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत - ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के कोटरा सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई.

Biker died after hit by tractor in Dholpur
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 4:13 PM IST

धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के कोटरा सड़क मार्ग पर 30 साल के बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. गंभीर घायल अवस्था में युवक को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया. हालांकि घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक कोटरा गांव निवासी 30 वर्षीय बने सिंह पुत्र निहाल सिंह गुर्जर घरेलू सामान की खरीदारी करने बसेड़ी बाजार में गया था. सामान की खरीदारी कर बने सिंह बाइक से घर वापस लौट रहा था. रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. घटना की सूचना पुलिस और घायल के परिजनों को दी.

पढ़ें: बड़ा हादसा : बस ने पीछे से ट्रेलर को मारी टक्कर, चालक की मौत, 30 यात्री जख्मी

परिजनों ने घायल बने सिंह को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया. एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़ें: Accident In Dholpur : सड़क हादसे में युवक की मौत, मां से मिलकर पैदल घर जा रहा था

घटना की सूचना पाकर बसेड़ी थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. एएसआई फतेह सिंह ने बताया ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है. ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी की शीघ्र पहचान की जाएगी. परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के कोटरा सड़क मार्ग पर 30 साल के बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. गंभीर घायल अवस्था में युवक को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया. हालांकि घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक कोटरा गांव निवासी 30 वर्षीय बने सिंह पुत्र निहाल सिंह गुर्जर घरेलू सामान की खरीदारी करने बसेड़ी बाजार में गया था. सामान की खरीदारी कर बने सिंह बाइक से घर वापस लौट रहा था. रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. घटना की सूचना पुलिस और घायल के परिजनों को दी.

पढ़ें: बड़ा हादसा : बस ने पीछे से ट्रेलर को मारी टक्कर, चालक की मौत, 30 यात्री जख्मी

परिजनों ने घायल बने सिंह को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया. एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

पढ़ें: Accident In Dholpur : सड़क हादसे में युवक की मौत, मां से मिलकर पैदल घर जा रहा था

घटना की सूचना पाकर बसेड़ी थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. एएसआई फतेह सिंह ने बताया ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है. ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी की शीघ्र पहचान की जाएगी. परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.