धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे एनएच 11 पर धौलपुर से लौट रहे एक बाइक सवार की आवारा घूम रहे सांड से भिड़ंत हो गई. जिससे वह घायल हो गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है.गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में आवारा सांडों का आतंक छाया हुआ है.जिसके चलते आए दिन नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. जिसका खामियाजा आमजन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- गेहूं घोटाले का आरोप झेल रही IAS निर्मला मीणा को बड़ी राहत, गहलोत सरकार ने किया बहाल
आवारा सांडों के आतंक से परेशान होकर क्षेत्र के समाजसेवियों ने कई बार स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन से भी गुहार लगाई है. लेकिन प्रशासन के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने अभी तक आवारा सांडों से निजात दिलाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की है,और अगर समय रहते प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आमजन के आक्रोश का दंश झेलना पड़ेगा.ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.सचिन सिंघल ने बताया कि सोनू पुत्र सुरेश चंद्र बघेल उम्र (29 वर्ष) निवासी कायस्थ पाड़ा थाना कोतवाली बाड़ी को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उसकी उपचार चल रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि घायल युवक की हालत अभी खतरे से बाहर है.