धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके की एनएच-123 पर रविवार रात 2 बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हुई थी. हादसे में 30 वर्षीय युवक मुकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई थी. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. पुलिस ने सोमवार को मृतक की शिनाख्त कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव को सुपुर्द किया है.
पढ़ें: धौलपुर: पुलिस ने कार से बरामद की 12 पेटी अवैध शराब, तस्कर गिरफ्तार
वहीं, इस हादसे में मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी लोकेश, सुंदर और 7 वर्षीय बच्चा घायल हुआ है. घायलों को स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था. लेकिन, सुंदर एवं लोकेश की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, मृतक मुकेश का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें: पालीः बजरी माफियाओं ने उनके खिलाफ चल रहे अभियान से जुड़े युवक पर किया जानलेवा हमला, युवक का टूटा पैर
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करपरिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, बाइकों को जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.