धौलपुर. जिले के दिहोली थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार दो लोगों की बाइक आवारा जानवर से टकरा गई. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक पर बैठा साधु गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. मृतक का शव पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक सहजपुर गांव निवासी 35 बर्षीय रामू पुत्र नारायण सिंह लोधी एवं एक साधु बाइक पर सवार होकर पड़ोसी पीपरी गांव गए हुए थे. लौटते समय धौलपुर-राजाखेड़ा मार्ग पर दिहोली पुलिस थाने के नजदीक बाइक के सामने आवारा जानवर आ गया. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक असंतुलित होकर खेत में जा गिरी. हादसे में रामू की मौके पर मौत हो गई. वहीं, साधु गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रामू को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, साधु का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. दिहोली थाना प्रभारी विद्याराम अंबेश ने बताया राजाखेड़ा सड़क मार्ग पर आवारा जानवर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक रामू की मौत हुई है. वहीं, बाइक पर बैठा हुआ एक साधु घायल है. उन्होंने बताया कि दोनों पड़ोसी गांव में किसी काम से गए थे, वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.