धौलपुर. पुलिस की डीएसटी टीम ने बुधवार रात को जाहिद होटल के पीछे 2000 रुपए के इनामी बदमाश देवेंद्र उर्फ देवा गुर्जर को गिरफ्तार किया (Gangster Deva Gurjar arrested in Dholpur) है. बदमाश भोंटा गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है. जिस पर करौली पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था.
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया जिले की डीएसटी टीम को गुप्त सूचना मिली कि 2000 रुपए का इनामी बदमाश देवेंद्र उर्फ देवा पुत्र भूरी सिंह गुर्जर जाहिद होटल के पीछे संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा है. सूचना पर डीएसटी टीम ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. रात में घेराबंदी कर कॉलोनी में भागते हुए देवा को पुलिस ने दबोच लिया.
एसपी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान में लूट, नकबजनी, चोरी जैसी संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ करौली पुलिस की तरफ से 2000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. करौली पुलिस को सूचित कर बदमाश को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है.