धौलपुर. जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने रविवार को बाड़ी उपखंड के सबसे बड़े सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की पीएमओ सहित अन्य स्टाफ से जानकारी ली.
उन्होंने संसाधन उपलब्ध नहीं होने पर तुरंत जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद गोयल से फोन पर वार्ता कर उन्हें फटकार लगाई. विधायक ने डॉ गोयल से सामान्य चिकित्सालय में इंजेक्शन, ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधन 24 घंटे में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही विधायक ने चेतावनी दी कि यदि चिकित्सालय को व्यवस्थित नहीं किया गया और चिकित्सालय में जरूरत अनुसार सामान उपलब्ध नहीं कराया गया तो वह उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे और बाड़ी के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विधायक मलिंगा ने बताया कि न तो बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के लिए आवश्यक इंजेक्शन है और न ही ऑक्सीजन की भी पर्याप्त उपलब्धता है. ऐसे में लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर चिकित्सालय प्रशासन चिंतित है और उनके क्षेत्र में जिले के दूसरे बड़े सामान्य चिकित्सालय की बदहाल हालत अब वह बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.