ETV Bharat / state

धौलपुर : बीएड डिग्रीधारक ने दिया धरना...रीट लेवल फर्स्ट में वरीयता देने की राज्य सरकार से की मांग - Dholpur BSTC holder protesting unemployed teacher

बीएसटीसी डिग्रीधारक और बीएड डिग्री होल्डर अपनी-अपनी मांगों को लेकर अड़ गए हैं. तीन दिन पहले एसटीसी के डिग्रीधारी अभ्यर्थियों ने रीट लेवल फर्स्ट परीक्षा में बीएडधारी अभ्यर्थियों को शामिल करने पर आक्रोश व्यक्त किया था. बीएसटीसी के अभ्यर्थियों ने सैकड़ों की तादात में लामबंद होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था.

धौलपुर रीट लेवल फर्स्ट वरीयता मांग,  धौलपुर बीएसटीसीधारक बेरोजगार शिक्षक विरोध,  राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग रीट लेवल एक,  Dhaulpur B.Ed unemployed teacher protest,  Dholpur REET level first preference demand,  Dholpur BSTC holder protesting unemployed teacher
बीएड धारी बेरोजगार शिक्षकों का धरना
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:55 PM IST

धौलपुर. जिले के बीएड डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षकों ने शनिवार को शहर के गांधी पार्क में बैठक कर रीट लेवल फर्स्ट में राज्य सरकार से वरीयता देने की मांग की है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन देकर राज्य सरकार से शीघ्र भर्तियां निकालने के साथ उनमें शामिल करने की मांग की है.

धौलपुर रीट लेवल फर्स्ट वरीयता मांग,  धौलपुर बीएसटीसीधारक बेरोजगार शिक्षक विरोध,  राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग रीट लेवल एक,  Dhaulpur B.Ed unemployed teacher protest,  Dholpur REET level first preference demand,  Dholpur BSTC holder protesting unemployed teacher
बीएड धारी बेरोजगार शिक्षकों का धरना

तीन दिन पहले बीएसटीसी धारक बेरोजगार शिक्षकों ने भी बीएड धारी आवेदकों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल करने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था. बीएसटीसी डिग्री धारी और B.Ed के अभ्यर्थी अपनी-अपनी मांगों को लेकर आमने-सामने होते जा रही है.

जिले में बीएसटीसी डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक और बीएड धारी बेरोजगार शिक्षक अपनी अपनी मांगों को लेकर अड़ गए हैं. तीन दिन पूर्व बीएसटीसी के डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने रीट लेवल फर्स्ट परीक्षा में बीएड धारी अभ्यर्थियों को शामिल करने पर आक्रोश व्यक्त किया था. बीएसटीसी के अभ्यर्थियों ने सैकड़ों की तादात में लामबंद होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. जिसके माध्यम से बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल नहीं करने की मांग की थी. उसके विरोध में शनिवार को बीएड धारी अभ्यर्थी लामबंद होकर शहर के गांधी पार्क पर पहुंच गए. गांधी पार्क में बैठक कर धरना दिया गया. बीएड धारी अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य सरकार को रीट लेवल फर्स्ट में बीएड धारी अभ्यर्थियों को वरीयता देनी चाहिए. उन्होंने बताया उच्चतम न्यायालय भी B.Ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला दिया है. उसके अलावा देश के अन्य प्रांतों में भी बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में वरीयता दी जा रही है.

पढ़ें- डूंगरपुर में रीट भर्ती परीक्षा में छूट को लेकर मूल अधिकार रक्षा मंच का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को शीघ्र विज्ञप्ति जारी कर भर्तियां निकालनी चाहिए. बीएड के अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में चयन की वरीयता देनी चाहिए. उधर 3 दिन पहले बीएसटीसी धारक बेरोजगार शिक्षकों ने B.Ed डिग्री धारी शिक्षकों को वरीयता दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त कर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली थी.

फिलहाल बीएसटीसी डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक एवं बीएड डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक अपनी अपनी मांगों को लेकर आमने-सामने होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों पक्ष के अभ्यर्थी अपनी अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर मांग कर चुके हैं.

धौलपुर. जिले के बीएड डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षकों ने शनिवार को शहर के गांधी पार्क में बैठक कर रीट लेवल फर्स्ट में राज्य सरकार से वरीयता देने की मांग की है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन देकर राज्य सरकार से शीघ्र भर्तियां निकालने के साथ उनमें शामिल करने की मांग की है.

धौलपुर रीट लेवल फर्स्ट वरीयता मांग,  धौलपुर बीएसटीसीधारक बेरोजगार शिक्षक विरोध,  राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग रीट लेवल एक,  Dhaulpur B.Ed unemployed teacher protest,  Dholpur REET level first preference demand,  Dholpur BSTC holder protesting unemployed teacher
बीएड धारी बेरोजगार शिक्षकों का धरना

तीन दिन पहले बीएसटीसी धारक बेरोजगार शिक्षकों ने भी बीएड धारी आवेदकों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल करने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था. बीएसटीसी डिग्री धारी और B.Ed के अभ्यर्थी अपनी-अपनी मांगों को लेकर आमने-सामने होते जा रही है.

जिले में बीएसटीसी डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक और बीएड धारी बेरोजगार शिक्षक अपनी अपनी मांगों को लेकर अड़ गए हैं. तीन दिन पूर्व बीएसटीसी के डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने रीट लेवल फर्स्ट परीक्षा में बीएड धारी अभ्यर्थियों को शामिल करने पर आक्रोश व्यक्त किया था. बीएसटीसी के अभ्यर्थियों ने सैकड़ों की तादात में लामबंद होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. जिसके माध्यम से बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल नहीं करने की मांग की थी. उसके विरोध में शनिवार को बीएड धारी अभ्यर्थी लामबंद होकर शहर के गांधी पार्क पर पहुंच गए. गांधी पार्क में बैठक कर धरना दिया गया. बीएड धारी अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य सरकार को रीट लेवल फर्स्ट में बीएड धारी अभ्यर्थियों को वरीयता देनी चाहिए. उन्होंने बताया उच्चतम न्यायालय भी B.Ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला दिया है. उसके अलावा देश के अन्य प्रांतों में भी बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में वरीयता दी जा रही है.

पढ़ें- डूंगरपुर में रीट भर्ती परीक्षा में छूट को लेकर मूल अधिकार रक्षा मंच का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को शीघ्र विज्ञप्ति जारी कर भर्तियां निकालनी चाहिए. बीएड के अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में चयन की वरीयता देनी चाहिए. उधर 3 दिन पहले बीएसटीसी धारक बेरोजगार शिक्षकों ने B.Ed डिग्री धारी शिक्षकों को वरीयता दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त कर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली थी.

फिलहाल बीएसटीसी डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक एवं बीएड डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक अपनी अपनी मांगों को लेकर आमने-सामने होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों पक्ष के अभ्यर्थी अपनी अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर मांग कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.