धौलपुर. जिले के बीएड डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षकों ने शनिवार को शहर के गांधी पार्क में बैठक कर रीट लेवल फर्स्ट में राज्य सरकार से वरीयता देने की मांग की है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन देकर राज्य सरकार से शीघ्र भर्तियां निकालने के साथ उनमें शामिल करने की मांग की है.
तीन दिन पहले बीएसटीसी धारक बेरोजगार शिक्षकों ने भी बीएड धारी आवेदकों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल करने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था. बीएसटीसी डिग्री धारी और B.Ed के अभ्यर्थी अपनी-अपनी मांगों को लेकर आमने-सामने होते जा रही है.
जिले में बीएसटीसी डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक और बीएड धारी बेरोजगार शिक्षक अपनी अपनी मांगों को लेकर अड़ गए हैं. तीन दिन पूर्व बीएसटीसी के डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने रीट लेवल फर्स्ट परीक्षा में बीएड धारी अभ्यर्थियों को शामिल करने पर आक्रोश व्यक्त किया था. बीएसटीसी के अभ्यर्थियों ने सैकड़ों की तादात में लामबंद होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था. जिसके माध्यम से बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में शामिल नहीं करने की मांग की थी. उसके विरोध में शनिवार को बीएड धारी अभ्यर्थी लामबंद होकर शहर के गांधी पार्क पर पहुंच गए. गांधी पार्क में बैठक कर धरना दिया गया. बीएड धारी अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य सरकार को रीट लेवल फर्स्ट में बीएड धारी अभ्यर्थियों को वरीयता देनी चाहिए. उन्होंने बताया उच्चतम न्यायालय भी B.Ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला दिया है. उसके अलावा देश के अन्य प्रांतों में भी बीएड धारी अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में वरीयता दी जा रही है.
राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को शीघ्र विज्ञप्ति जारी कर भर्तियां निकालनी चाहिए. बीएड के अभ्यर्थियों को रीट लेवल फर्स्ट में चयन की वरीयता देनी चाहिए. उधर 3 दिन पहले बीएसटीसी धारक बेरोजगार शिक्षकों ने B.Ed डिग्री धारी शिक्षकों को वरीयता दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त कर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली थी.
फिलहाल बीएसटीसी डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक एवं बीएड डिग्री धारी बेरोजगार शिक्षक अपनी अपनी मांगों को लेकर आमने-सामने होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों पक्ष के अभ्यर्थी अपनी अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर मांग कर चुके हैं.