ETV Bharat / state

धौलपुरः कुष्ठ रोग निवारण के लिए निकाली गई जागरूकता रैली - कुष्ठ रोग निवारण के स्लोगन

धौलपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक रैली निकाली गई. इस रैली में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने हाथों में कुष्ठ रोग निवारण के स्लोगन लेकर आमजन को शहर भर में संदेश दिया.

rally organized for prevention of leprosy, कुष्ठ के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
कुष्ठ रोग निवारण के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:34 PM IST

धौलपुर. जिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई. रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गोपाल गोयल और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.समरवीर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

कुष्ठ रोग निवारण के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

रैली में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने हाथों में कुष्ठ रोग निवारण के स्लोगन लेकर आमजन को शहर भर में संदेश दिया. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से रवाना हुई, रैली शहर के हरदेव नगर, लाल बाजार, डाकखाना चौराहा, दशहरा रोड, संतर रोड, काली माई रोड मार्गो से होती हुई उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर ही समाप्त हुई.

बता दें कि 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाला जागरूकता पखवाड़ा शुक्रवार से शुरू हो गया हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने आमजन से अपील की है कि कुष्ठ रोग आसानी से पहचाने जाने वाली और पूर्ण रूप से इलाज योग्य बीमारी है. हमें कुष्ट रोग से ग्रस्त किसी भी व्यक्ति से भेदभाव नहीं करना चाहिए.

पढ़ेंः उदयपुरः CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को भेजी 50 फीट की चिट्ठी

हम सभी का यह दायित्व है कि कुष्ट रोग के संबंध में फैली भ्रांतियों को समाज में न पनपने दे. चिकित्सा विभाग के सहयोग से जिले में कुष्ट रोगियों की पहचान कर शीघ्र ही जिले को कुष्ट रोग मुक्त बनाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे. कुष्ठ रोग बीमारी अब घातक बीमारी नहीं रही है. इसका उपचार पूरी तरह से किया जा सकता है. खासकर ग्रामीण अंचल के लोग नीम हकीम और झाड़-फूंक के चक्कर में उपचार नहीं करा पाते हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करना परम कर्तव्य है. सरकार की तरफ से कुष्ठ रोग के उपचार के लिए पूरी तरह से व्यवस्थाएं की गई है.

धौलपुर. जिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई. रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गोपाल गोयल और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.समरवीर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

कुष्ठ रोग निवारण के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

रैली में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने हाथों में कुष्ठ रोग निवारण के स्लोगन लेकर आमजन को शहर भर में संदेश दिया. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से रवाना हुई, रैली शहर के हरदेव नगर, लाल बाजार, डाकखाना चौराहा, दशहरा रोड, संतर रोड, काली माई रोड मार्गो से होती हुई उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर ही समाप्त हुई.

बता दें कि 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाला जागरूकता पखवाड़ा शुक्रवार से शुरू हो गया हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने आमजन से अपील की है कि कुष्ठ रोग आसानी से पहचाने जाने वाली और पूर्ण रूप से इलाज योग्य बीमारी है. हमें कुष्ट रोग से ग्रस्त किसी भी व्यक्ति से भेदभाव नहीं करना चाहिए.

पढ़ेंः उदयपुरः CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को भेजी 50 फीट की चिट्ठी

हम सभी का यह दायित्व है कि कुष्ट रोग के संबंध में फैली भ्रांतियों को समाज में न पनपने दे. चिकित्सा विभाग के सहयोग से जिले में कुष्ट रोगियों की पहचान कर शीघ्र ही जिले को कुष्ट रोग मुक्त बनाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे. कुष्ठ रोग बीमारी अब घातक बीमारी नहीं रही है. इसका उपचार पूरी तरह से किया जा सकता है. खासकर ग्रामीण अंचल के लोग नीम हकीम और झाड़-फूंक के चक्कर में उपचार नहीं करा पाते हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करना परम कर्तव्य है. सरकार की तरफ से कुष्ठ रोग के उपचार के लिए पूरी तरह से व्यवस्थाएं की गई है.

Intro:धौलपुर में आज स्वास्थ्य विभाग की और राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शहर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई.रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गोपाल गोयल और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.समरवीर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने हाथों में कुष्ठ रोग निवारण के स्लोगन लेकर आमजन को शहर भर में संदेश दिया.





Body:उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से रवाना हुई रैली शहर के हरदेव नगर,लाल बाजार,डाकखाना चौराहा ,दशहरा रोड,संतर रोड,काली माई रोड आदि मार्गो से होती हुई उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर ही समाप्त हुई.31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाला जागरूकता पखवाड़ा आज से शुरू हो गया हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गोपाल गोयल ने आमजन से अपील की है कि कुष्ठ रोग आसानी से पहचाने जाने वाली एवं पूर्ण रूप से इलाज योग्य बीमारी है. हमें कुष्ट रोग से ग्रस्त किसी भी व्यक्ति से  भेदभाव नही करना चाहिए. हम सभी का यह दायित्व है कि कुष्ट रोग के संबंध में फैली भ्रांतियों को समाज मे न पनपने दे. चिकित्सा विभाग के सहयोग से जिले में कुष्ट रोगियों की पहचान कर शीघ्र ही जिले को कुष्ट रोग मुक्त बनाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे. कुष्ठ रोग बीमारी अब घातक बीमारी नहीं रही है. इसका उपचार पूरी तरह से किया जा सकता है. खासकर ग्रामीण अंचल के लोग नीम हकीम एवं झाड़-फूंक के चक्कर में उपचार नहीं करा पाते हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक करना परम कर्तव्य है. सरकार की तरफ से कुष्ठ रोग के उपचार के लिए पूरी तरह से व्यवस्थाएं की गई है.


Conclusion:चिकित्सा अधिकारी ने बताया सरकार द्वारा कुष्ठ रोगियों को निशुल्क उपचार दिया जा रहा है. ऐसे में कुष्ठ रोगी सरकार की निशुल्क दवा योजना का लाभ उठाएं. गांव ढाणी एवं जिले से कुष्ठ रोग को नष्ट किया जा सकता है. चिकित्सा विभाग ने इस अवसर पर आप जन के साथ सामाजिक संगठनों से भी अपील की है.
Byte:- डॉ.गोपाल गोयल,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.