धौलपुर. जिला प्रशासन ने शनिवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकालकर आमजन को संक्रमण से बचाव का संदेश दिया है. रैली को जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर स्कूली बच्चों के साथ निकाला गया है. इस दौरान जिला प्रशासन और बच्चों ने हाथों में कोरोना बचाव के स्लोगन कार्ड लिए कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया है. सरकार द्वारा शुरू किया गया यह जागरूकता अभियान 7 जुलाई तक चलेगा.
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रही है. कोरोना रोग पूरे संसार में फैल चुका है. भारत भी इसकी चपेट में आ चुका है. देश की केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार इस संक्रमण से मुकाबला करने के लिए नाना प्रकार के उपाय कर रही हैं. राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना में स्थानीय जिला प्रशासन ने शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए 21 जून से 7 जुलाई तक जागरूकता अभियान शुरू किया है.
जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशासन द्वारा सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं और स्कूली बच्चों को साथ लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए आमजन को कोरोना के बचाव के लिए संदेश दिया जा रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.
यह बीमारी लंबे समय तक चल सकती है. लिहाजा छोटी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है. इस महामारी से बिना घबराए सभी सावधानियों का निर्वहन करें, जैसे एक दूसरे से 2 गज की दूरी, बिना मास्क के बाहर नहीं निकलना, बार-बार साबुन से हाथ धोना आदि नियमों का पूरी पालन करें, जिससे कोरोना रोग पर जीत मिल सके.
यह भी पढ़ें- फीस के पैमाने तय करने के लिए अब पैरेंट्स और शिक्षक करेंगे आपसी चर्चा, ऑनलाइन एजुकेशन फीस का भी उठा मुद्दा
इस दौरान संदेश दिया गया कि कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल जाकर जांच कराएं, प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें, समाज में जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें. एसडीएम परशुराम मीणा ने बताया 7 जुलाई तक जिले भर में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलेगा.
इस अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चे, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी की महिलाएं, जिला प्रशासन, उपखंड प्रशासन और राजस्व विभाग के कर्मचारी सभी लोग गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संदेश देंगे.