ETV Bharat / state

धौलपुर: राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को कृत्रिम अंग और उपकरण किए गए वितरित - state schools in dholpur

धौलपुर में शुक्रवार को राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. इसी के तहत शिक्षा विभाग में 22 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को इससे लाभान्वित किया गया है.

dholpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
दिव्यांग छात्र-छात्राओं को कृत्रिम अंग और उपकरण किए गए वितरित
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:41 PM IST

धौलपुर. जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैपऊ में राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. दिव्यांग छात्र-छात्रा कृतिम और सहायक उपकरण पाकर काफी खुश दिखाई दिए. शिक्षा विभाग में 22 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया है.

दिव्यांग छात्र-छात्राओं को कृत्रिम अंग और उपकरण किए गए वितरित

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए कृत्रिम अंग और उपकरण वितरित किए जा रहे हैं. बता दें कि सैपऊ उपखंड इलाके के राजकीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 22 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया गया है. दिव्यांगों को सरकार की ओर से कृत्रिम अंग और उपकरण दिए गए.

स्थानीय राजकीय विद्यालय में 22 छात्र छात्राओं को आधा दर्जन ट्राई साइकिल, 5 विद्यार्थियों को व्हील चेयर, 3 विद्यार्थियों को एमएस आईडी किट, 7 विद्यार्थियों को वैशाखी, एक विद्यार्थी को ब्रैकेट, 2 विद्यार्थियों को डेजी प्लेयर, एक विद्यार्थी को स्मार्टफोन और 2 को हियरिंग ऐड प्रदान किए गए हैं. दिव्यांगजन लाभार्थी कृत्रिम अंग और उपकरण पाकर काफी उत्साहित दिखाई दिए. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत निशक्त लोगों को कृत्रिम अंग और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.

पढ़ें: डीआरएम गीतिका पांड्या ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, हरे पौधे लगाने के दिए निर्देश

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों को अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों में दाखिला कराएं. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के सराहनीय और अथक प्रयास हैं. वहीं, वेल क्वालिफाइड टीचरों की ओर से सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य कराया जाता है. उन्होंने कहा कि हालांकि मौजूदा वक्त में कोरोना के कारण अध्यापन काम बंद है, लेकिन सरकार बच्चों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र ही कुछ फैसला लेगी. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कर्मचारी और छात्र-छात्रा मौजूद रहे.

धौलपुर. जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैपऊ में राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण किया गया. दिव्यांग छात्र-छात्रा कृतिम और सहायक उपकरण पाकर काफी खुश दिखाई दिए. शिक्षा विभाग में 22 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया है.

दिव्यांग छात्र-छात्राओं को कृत्रिम अंग और उपकरण किए गए वितरित

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए कृत्रिम अंग और उपकरण वितरित किए जा रहे हैं. बता दें कि सैपऊ उपखंड इलाके के राजकीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे 22 दिव्यांग छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया गया है. दिव्यांगों को सरकार की ओर से कृत्रिम अंग और उपकरण दिए गए.

स्थानीय राजकीय विद्यालय में 22 छात्र छात्राओं को आधा दर्जन ट्राई साइकिल, 5 विद्यार्थियों को व्हील चेयर, 3 विद्यार्थियों को एमएस आईडी किट, 7 विद्यार्थियों को वैशाखी, एक विद्यार्थी को ब्रैकेट, 2 विद्यार्थियों को डेजी प्लेयर, एक विद्यार्थी को स्मार्टफोन और 2 को हियरिंग ऐड प्रदान किए गए हैं. दिव्यांगजन लाभार्थी कृत्रिम अंग और उपकरण पाकर काफी उत्साहित दिखाई दिए. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत निशक्त लोगों को कृत्रिम अंग और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे.

पढ़ें: डीआरएम गीतिका पांड्या ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, हरे पौधे लगाने के दिए निर्देश

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों को अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों में दाखिला कराएं. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के सराहनीय और अथक प्रयास हैं. वहीं, वेल क्वालिफाइड टीचरों की ओर से सरकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य कराया जाता है. उन्होंने कहा कि हालांकि मौजूदा वक्त में कोरोना के कारण अध्यापन काम बंद है, लेकिन सरकार बच्चों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र ही कुछ फैसला लेगी. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कर्मचारी और छात्र-छात्रा मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.