ETV Bharat / state

राजाखेड़ा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न, कार्यक्रम से पहले दो गुटों में चले लात घूंसे - राजाखेड़ा विधायक रोहित

धौलपुर के राजाखेड़ा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रोहित बोहरा शामिल हुए, जिन्होंने महाविद्यालय के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. वहीं, कार्यक्रम से पहले दो गुटों के बीच जमकर लात-घूसे भी चले.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 9:53 PM IST

दो गुटों में चले लात घूंसे...

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा शामिल हुए. विधायक बोहरा ने महाविद्यालय पहुंच कर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इस दौरान विधायक ने महाविद्यालय स्टाफ और छात्रों की मांग पर कॉलेज के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की. साथ ही विधायक ने महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम के दौरान विधायक बोहरा ने कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थियों की मांग पर विधायक मद से एक कॉलेज बस प्रदान करने की घोषणा की. इसी के साथ उन्होंने कॉलेज लाइब्रेरी के लिए भी 8 लाख रुपए देने का ऐलान किया. इस राशि से कॉलेज में आधुनिक लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी. इसके अलावा विधायक रोहित बोहरा ने कॉलेज में दो कंप्यूटर और इंटरनेट सुविधा के लिए भी एक लाख रुपए भी देने की घोषणा की. वहीं, विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में हिंदी व इतिहास विषय को शुरू करने की मांग की, जिस पर विधायक ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र शिक्षा मंत्री से बात कर आगामी सत्र से दोनों विषय शुरू करवाने की कोशिश की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Dholpur Police in Action : धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर 50 अपराधियों को दबोचा

कार्यक्रम से पहले एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे - राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा में आयोजित वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह से पहले एबीवीपी व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में आपस में झड़प हो गई. जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए. बताया गया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं का एक गुट अपनी मांगों को लेकर विधायक रोहित बोहरा को ज्ञापन देने के लिए कॉलेज के गेट पर खड़ा हुआ था. तभी किसी बात को लेकर दूसरे गुट से उनका तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया. वहीं, देखते ही देखते एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में लात-घूंसे चलने लगे, जिसमें एबीवीपी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए.

दो गुटों में चले लात घूंसे...

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा शामिल हुए. विधायक बोहरा ने महाविद्यालय पहुंच कर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इस दौरान विधायक ने महाविद्यालय स्टाफ और छात्रों की मांग पर कॉलेज के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की. साथ ही विधायक ने महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम के दौरान विधायक बोहरा ने कॉलेज प्रशासन और विद्यार्थियों की मांग पर विधायक मद से एक कॉलेज बस प्रदान करने की घोषणा की. इसी के साथ उन्होंने कॉलेज लाइब्रेरी के लिए भी 8 लाख रुपए देने का ऐलान किया. इस राशि से कॉलेज में आधुनिक लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी. इसके अलावा विधायक रोहित बोहरा ने कॉलेज में दो कंप्यूटर और इंटरनेट सुविधा के लिए भी एक लाख रुपए भी देने की घोषणा की. वहीं, विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में हिंदी व इतिहास विषय को शुरू करने की मांग की, जिस पर विधायक ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र शिक्षा मंत्री से बात कर आगामी सत्र से दोनों विषय शुरू करवाने की कोशिश की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - Dholpur Police in Action : धौलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर 50 अपराधियों को दबोचा

कार्यक्रम से पहले एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे - राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा में आयोजित वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह से पहले एबीवीपी व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में आपस में झड़प हो गई. जिसमें कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए. बताया गया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं का एक गुट अपनी मांगों को लेकर विधायक रोहित बोहरा को ज्ञापन देने के लिए कॉलेज के गेट पर खड़ा हुआ था. तभी किसी बात को लेकर दूसरे गुट से उनका तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया. वहीं, देखते ही देखते एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में लात-घूंसे चलने लगे, जिसमें एबीवीपी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजन ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता जख्मी हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.