धौलपुर. धौलपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरानी में शुक्रवार को समाज विशेष के लोगों ने (Ambedkar statue erected on government land) भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी. स्थानीय ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की ओर से इसका विरोध किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों से समझाइश कर समस्या का समाधान कर दिया. इस बात पर सहमति बनी कि भवन निर्माण होने के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पुनः स्थापित की जाएगी.
सरानी ग्राम पंचायत के सरपंच नितेश ने बताया पंचायत के लिए सरकार की ओर से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बनाने के लिए भूमि आवंटित की गई थी. लेकिन गुरुवार रात्रि को समाज विशेष के लोगों ने उस भूमि पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी. शुक्रवार को जैसे ही स्थानीय लोगों ने भूखंड पर अंबेडकर की मूर्ति लगी देखी तो हलचल शुरू हो गई. स्थानीय ग्राम पंचायत और ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी.
मामले की गंभीरता को देख एवं विवाद उत्पन्न नहीं हो इसे देखते हुए भारी तादाद में पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. स्थानीय ग्रामीणों से समझाइश कर पुलिस और प्रशासन ने समस्या का हल निकाल लिया. मामले की जांच करने पहुंचे जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने बताया ग्रामीणों की ओर से बिना अनुमति के मूर्ति स्थापित की गई थी. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच को सुपुर्द किया गया है. भवन निर्माण होने के बाद उसी के अंदर प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी. शांति व्यवस्था एवं सौहार्द कायम रखने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया है.