ETV Bharat / state

धौलपुरः विद्युत विभाग और पुलिस टीम पर हमला होने के बाद कलेक्टर पहुंचे कार्रवाई करने, ग्रामीणों के खिलाफ किया मामला दर्ज - धौलपुर में ट्रांसफार्मर जब्त

धौलपुर में रविवार को बिजली विभाग और पुलिस की टीम पर हुए हमले का जायजा लेने के लिए सोमवार को जिला कलेक्टर पहुंचे. उन्होंने विद्युत कनेक्शन और ट्रांसफॉर्मर को जब्त कर मौके पर ही कार्रवाई को अंजाम दिया.

बिजली विभाग पर हमला, attack on electricity department
बिजली विभाग पर हमले के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 5:17 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा उपखंड इलाके के मानपुरा गांव में रविवार को बिजली विभाग और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत हालातों का जायजा लेने पहुंचे.

पढ़ेंः सरमथुरा में विद्युत निगम की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन घायल

प्रशासन के साथ पहुंचे दोनों अधिकारियों ने अवैध रुप से लगे विद्युत कनेक्शन और ट्रांसफॉर्मर को जब्त कर मौके पर ही कार्रवाई को अंजाम दिया. रविवार को किए गए हमले में निगम के कर्मचारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. ग्रामीणों के खिलाफ प्रशासन की ओर से मामला दर्ज कराया है.

बिजली विभाग पर हमले के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया रविवार को विद्युत निगम की टीम सरमथुरा उपखंड इलाके के गांव मानपुरा में अवैध विद्युत कनेक्शन और ट्रांसफार्मर को जब्त करने गई थी, लेकिन सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने लामबंद होकर पुलिस और निगम की टीम पर हमला किया था. हमलावरों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थी.

उन्होंने बताया ग्रामीणों की ओर से किए गए हमले में 6 से अधिक निगम के कर्मचारी और पुलिसकर्मी घायल हुए थे. जिन्हें उपचार के लिए सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है, लेकिन हमले के बाद दोबारा पुलिस बल कार्रवाई के लिए भेजा तो ग्रामीणों ने फिर से हमला बोल दिया.

घटना के बाद कलेक्टर और एसपी दोनों ने गांव पहुंचकर सामने कार्रवाई को अंजाम दिलाया. कलेक्टर ने बताया कि लाइट के पोल और क्षतिग्रस्त केबल को मौके से जब्त किया गया है.

पढ़ेंः 12 जुलाई: वर्चस्व की वो लड़ाई जिसमें पायलट गंवा बैठे डिप्टी CM और प्रदेशाध्यक्ष का पद, गहलोत ने ऐसे बचाया था किला

लापरवाही बरतने वाले लाइनमैन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. गांव की गली-गली में घूम कर विद्युत कनेक्शनों का जायजा लिया है. उन्होंने बताया निगम के कर्मचारी और पुलिस पर हमला करने वाले दोषी ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ विद्युत निगम की तरफ से मामला दर्ज कराया है.

धौलपुर. सरमथुरा उपखंड इलाके के मानपुरा गांव में रविवार को बिजली विभाग और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत हालातों का जायजा लेने पहुंचे.

पढ़ेंः सरमथुरा में विद्युत निगम की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन घायल

प्रशासन के साथ पहुंचे दोनों अधिकारियों ने अवैध रुप से लगे विद्युत कनेक्शन और ट्रांसफॉर्मर को जब्त कर मौके पर ही कार्रवाई को अंजाम दिया. रविवार को किए गए हमले में निगम के कर्मचारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. ग्रामीणों के खिलाफ प्रशासन की ओर से मामला दर्ज कराया है.

बिजली विभाग पर हमले के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया रविवार को विद्युत निगम की टीम सरमथुरा उपखंड इलाके के गांव मानपुरा में अवैध विद्युत कनेक्शन और ट्रांसफार्मर को जब्त करने गई थी, लेकिन सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने लामबंद होकर पुलिस और निगम की टीम पर हमला किया था. हमलावरों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थी.

उन्होंने बताया ग्रामीणों की ओर से किए गए हमले में 6 से अधिक निगम के कर्मचारी और पुलिसकर्मी घायल हुए थे. जिन्हें उपचार के लिए सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है, लेकिन हमले के बाद दोबारा पुलिस बल कार्रवाई के लिए भेजा तो ग्रामीणों ने फिर से हमला बोल दिया.

घटना के बाद कलेक्टर और एसपी दोनों ने गांव पहुंचकर सामने कार्रवाई को अंजाम दिलाया. कलेक्टर ने बताया कि लाइट के पोल और क्षतिग्रस्त केबल को मौके से जब्त किया गया है.

पढ़ेंः 12 जुलाई: वर्चस्व की वो लड़ाई जिसमें पायलट गंवा बैठे डिप्टी CM और प्रदेशाध्यक्ष का पद, गहलोत ने ऐसे बचाया था किला

लापरवाही बरतने वाले लाइनमैन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए. गांव की गली-गली में घूम कर विद्युत कनेक्शनों का जायजा लिया है. उन्होंने बताया निगम के कर्मचारी और पुलिस पर हमला करने वाले दोषी ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ विद्युत निगम की तरफ से मामला दर्ज कराया है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.