धौलपुर. 21 जून को विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से बहुत कम जगहों पर ही योग दिवस मनाया गया. धौलपुर के जिला मुख्यालय के आरएसी परेड ग्राउंड पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए योग किया.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस के अधिकारी और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे. योग के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया. योग एक्सपर्ट द्वारा योग क्रिया के विभिन्न आसनों से निरोग रहने के गुर सिखाए गए. जिनमें खासकर कपाल भारती अनुलोम और विलोम प्राणायाम का महत्व बारीकी से समझाया गया.
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि मौजूदा वक्त में वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा बना हुआ है. इससे बचाव के लिए योग पद्धति सबसे बेहतरीन और सुगम तरीका साबित होगी. वैदिक पद्धति योग का बखान और वर्णन वेद पुराणों में भी किया है.
यह भी पढे़ं- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर BJP सांसद की 'अग्नि साधना'...देखें
उन्होंने कहा आईसीएमआर के रिसर्च में भी योग को बड़ी वरीयता दी गई है. योग पद्धति के माध्यम से ही शरीर को मजबूत और बीमारी से लड़ने योग्य बनाया जा सकता है. लिहाजा समाज के हर वर्ग के इंसान को योग क्रिया को जीवन में अपनाना चाहिए. जिससे घर परिवार, समाज और राष्ट्र स्वस्थ रहेगा.
कोरोना महामारी के दौर में योग क्रिया सबसे सुगम और आसान तरीका है. उन्होंने कहा मौजूदा वक्त में देश कोरोना संक्रमण से मुकाबला कर रहा है. इसके लिए आज संकल्प लेना होगा कि योग के माध्यम से इस बीमारी को हम हराएंगे.