धौलपुर. शहर के दमा मोहल्ले में लॉकडाउन के चलते भूखे 3 परिवारों की खबर ईटीवी भारत की ओर से प्रकाशित करने के बाद अब प्रशासन ने उनकी सुध ली है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को राशन सामग्री उपलब्ध कराई है.
न्यायाधीश के आदेश पर न्यायालय के कर्मचारियों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से शहर के शनि मंदिर पर जरूरतमंद लोगों को बुलाकर आटा, सब्जी और मसाले दिए गए हैं. जिसके बाद राशन की समस्या से जूझ रहे दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के चेहरों पर खुशी लौट आई.
पढ़ें- Special: खोखले हैं सरकारी दावे, अब भी कई घरों में नहीं जलता चूल्हा, 2 दिन से भूखे हैं तीन परिवार..
लॉकडाउन के दौरान शहर के गरीब जरूरतमंद बेलदार, मंडी के पल्लेदार सहित अन्य लोगों की आजीविका पर संकट गहरा गया है. रोजाना मजदूरी करने वाले काम लोगों के पास काम नहीं होने से वो अपने घरों में बैठे हैं. ऐसे ही 3 परिवारों की खबर रविवार को प्रमुख्ता से दिखाई गई थी.
जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध करवाई. वहीं, राशन मिलने के बाद जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली. राशन सामग्री मिलने के बाद परिवार की महिला विनीता सहित सभी ने प्रशासन और ईटीवी भारत का आभार जताया