धौलपुर. कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत ने एक महीने में जिले में 13041 कार्रवाई करवा दी है. जिसमें पुलिस विभाग ने अब सबसे तक सबसे अधिक 24 लाख 77100 रुपए का राजस्व भी वसूला है. साथ ही 2031 बाइकें भी जब्त की गई हैं. जिन्हें विभिन्न थानों, ट्रैफिक थानों आदि में सुरक्षित रखवाई गई है. जिन्हें पुलिस लाॅकडाउन के बाद ही छोड़ेगी. इसके अलावा एक महीने में सिर्फ एमवी एक्ट में ही 3265 कार्रवाई की गई है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करके ही कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक किया जा सकता है.
पढ़ें: परिजन गुपचुप तरीके से कर रहे थे युवक की शादी, प्रशासन ने ठोका जुर्माना
जिले भर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर 20 व्यक्तियों पर 10 हजार, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 24 व्यक्तियों से 4800 और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 269 व्यक्तियों पर 26 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसी प्रकार इस दौरान एमवी एक्ट में 68 चालान और 144 वाहनों को जब्त करते हुए 27 हजार 100 रुपए जुर्माने के वसूल किए गए हैं.