ETV Bharat / state

धौलपुर: एसपी केसर सिंह के निर्देशन में कार्रवाई,  कार्रवाई के दौरान 24 लाख 77 हजार 100 रुपए का राजस्व वसूला गया - धौलपुर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

धौलपुर जिले में कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लाकडाउन में एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में पुलिस लगातार कार्रवाई करके सख्ती किए हुए हैं. जिसके तहत बेवजह बाइकों से सड़कों पर घूमने वाले क्वारेंटाइन किए जा रहे हैं और उनकी बाइक जब्त की जा रही है.

dholpur latest news, rajasthan latest news
एसपी केसर सिंह के निर्देशन में कार्रवाई
author img

By

Published : May 7, 2021, 5:06 PM IST

धौलपुर. कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत ने एक महीने में जिले में 13041 कार्रवाई करवा दी है. जिसमें पुलिस विभाग ने अब सबसे तक सबसे अधिक 24 लाख 77100 रुपए का राजस्व भी वसूला है. साथ ही 2031 बाइकें भी जब्त की गई हैं. जिन्हें विभिन्न थानों, ट्रैफिक थानों आदि में सुरक्षित रखवाई गई है. जिन्हें पुलिस लाॅकडाउन के बाद ही छोड़ेगी. इसके अलावा एक महीने में सिर्फ एमवी एक्ट में ही 3265 कार्रवाई की गई है.

एसपी केसर सिंह के निर्देशन में कार्रवाई

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करके ही कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक किया जा सकता है.

पढ़ें: परिजन गुपचुप तरीके से कर रहे थे युवक की शादी, प्रशासन ने ठोका जुर्माना

जिले भर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर 20 व्यक्तियों पर 10 हजार, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 24 व्यक्तियों से 4800 और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 269 व्यक्तियों पर 26 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसी प्रकार इस दौरान एमवी एक्ट में 68 चालान और 144 वाहनों को जब्त करते हुए 27 हजार 100 रुपए जुर्माने के वसूल किए गए हैं.

धौलपुर. कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए एसपी केसर सिंह शेखावत ने एक महीने में जिले में 13041 कार्रवाई करवा दी है. जिसमें पुलिस विभाग ने अब सबसे तक सबसे अधिक 24 लाख 77100 रुपए का राजस्व भी वसूला है. साथ ही 2031 बाइकें भी जब्त की गई हैं. जिन्हें विभिन्न थानों, ट्रैफिक थानों आदि में सुरक्षित रखवाई गई है. जिन्हें पुलिस लाॅकडाउन के बाद ही छोड़ेगी. इसके अलावा एक महीने में सिर्फ एमवी एक्ट में ही 3265 कार्रवाई की गई है.

एसपी केसर सिंह के निर्देशन में कार्रवाई

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करके ही कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक किया जा सकता है.

पढ़ें: परिजन गुपचुप तरीके से कर रहे थे युवक की शादी, प्रशासन ने ठोका जुर्माना

जिले भर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर 20 व्यक्तियों पर 10 हजार, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 24 व्यक्तियों से 4800 और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 269 व्यक्तियों पर 26 हजार 900 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसी प्रकार इस दौरान एमवी एक्ट में 68 चालान और 144 वाहनों को जब्त करते हुए 27 हजार 100 रुपए जुर्माने के वसूल किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.