धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने आगामी राज चुनाव 2020 को लेकर अभियान के अंतर्गत जुआ अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरेआम जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को मय जुआ उपकरण और जुआ राशि के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध शराब ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी शराब जब्त की हैं.
बाड़ी सदर थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि आगामी राज चुनाव 2020 को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा और अवैध शराब को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव तांमोटी कछपुरा में कार्रवाइ करते हुए शिव सिंह, राम पूजन, रामअवतार और श्रीकांत को कछपुरा मोड़ रेलवे लाइन के पास से सरेआम जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंः Special: संघ की तर्ज पर कांग्रेस भी तैयार करेगी प्रेरक, 14 जनवरी को होंगे इंटरव्यू
थानाधिकारी ने बताया कि जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने मय जुआ उपकरण के जुआ राशि 1650 रुपए जप्त की हैं और वहीं दूसरी कार्रवाइ के दौरान अवैध शराब ले जाते हुए कप्तान सिंह पुत्र टीकम सिंह कुशवाह उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 52 पव्वा देशी शराब जब्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि आमदा स्थाई वारंटीओं के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.