धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में तांत्रिक ने 35 वर्षीय महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने महिला के साथ 50,000 रुपए की (accused 50 thousand rupees cheated from victim) ठगी कर ली. घटना के बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर इस मामले पर पड़ताल शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमा में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की निवासी महिला ने बताया कि विगत 2 साल से वह कौलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में भूत प्रेत एवं बलाओं का उपचार करने वाले बाबा विजय सिंह के पास आ रही थी. महिला के मुताबिक आरोपी विगत 2 साल से हर गुरुवार को उपचार करने के लिए उसे बुलाता था, जिसके बाद आरोपी झाड़ फूंक करके महिला को रवाना कर देता था. महिला ने अपनी रिपोर्ट में तांत्रिक पर आरोप लगाया है कि 21 अप्रैल 2022 को आरोपी ने उसे उपचार के लिए अपने पास बुलाया था.
महिला का आरोप है कि 21 अप्रैल को आरोपी तांत्रिक ने उसे घर नहीं जाने दिया और रात्रि में मंदिर के पास ही उसे रोक लिया. रिपोर्ट में महिला ने बताया कि रात्रि के समय आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद तांत्रिक ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. तांत्रिक ने दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर (accused looted 50000 rupees from victim) पीड़िता से 50 हजार रुपए भी ठग लिए.
घटना के बाद गुरुवार को महिला ने अपने पुत्र को साथ लेकर स्थानीय कौलारी थाना में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. पुलिस के उच्च अधिकारियों की ओर से मामले की जांच निहाल गंज थाने के थाना प्रभारी बाबूलाल पटेल को दी गई है. इस मामले पर थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का (police filed a case against accused ) मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया जाएगा. फिलहाल आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.