बाड़ी (धौलपुर). कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने 12 मार्च 2021 की मध्य रात्रि को घर में अकेली सो रही महिला के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली थाना इलाके की मदीना कॉलोनी से गिरफ्तार किया है.
थाना एसएचओ देवेंद्र शर्मा ने बताया, थाना इलाके की रहने वाली एक महिला 23 मार्च 2021 की मध्यरात्रि अपने घर में अकेली सो रही थी. तभी आरोपी धोंचू उर्फ विवेक पुत्र हरी विलास उसके घर में घुस आया और महिला के साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया. महिला के परिजनों ने नामजद आरोपित धोंचू के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्जकर महिला का मेडिकल करवाकर न्यायालय के समक्ष 164 में कलम बंद बयान दर्ज कराए थे. लेकिन आरोपी फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ें: साइबर ठगी: विदेश से पार्सल आने के नाम पर डॉक्टर से 1 लाख 21 हजार की ठगी
इस पर मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के आरोपी धोंचू को कोतवाली थाना इलाके की मदीना कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, पकड़ा गया आरोपित धोंचू शातिर किस्म का है, जिसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास और छेड़छाड़ के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.