ETV Bharat / state

धौलपुर: नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल - accused of molestation tied to tree

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में गांव की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोप में युवक की ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. जिसका 10 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है.

नाबालिग के साथ छेड़छाड़, molesting minor girl
युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 6:30 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 8:36 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 जनवरी 2020 को 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची को छेड़ना पड़ोसी युवक को भारी पड़ गया. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने आरोपी युवक को पेड़ पर उलटा लटका कर उसकी पिटाई कर दी. वहीं आरोपी युवक की मारपीट का करीब 10 सेकंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें नाबालिग के परिजनों की तरफ से अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं आरोपी पक्ष की तरफ से पेड़ से बांधकर मारपीट करने के साथ, जाति सूचक शब्द बोलने का मामला दर्ज हुआ है.

जानकारी के मुताबिक यह मामला 18 जनवरी 2020 का है. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 वर्षीय युवक शराब के नशे में पड़ोसी के घर में घुस गया. पड़ोसी की 2 नाबालिक बच्चियां घर में अकेली खेल रही थीं और परिजन खेतों पर काम करने गए थे. शराब के नशे में युवक ने 10 वर्षीय नाबालिग बड़ी बच्ची को पकड़ लिया. आरोपी युवक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी.

पढ़ें: उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की दीवानगी...बेटे का नाम रखा 'कांग्रेस जैन'

इसी दौरान खेतों से काम कर नाबालिग बच्ची की मां और अन्य परिजन घर में आ गए. पड़ोसी युवक को शराब के नशे में गलत हरकत करते हुए परिजनों ने पकड़ लिया. जिसके बाद नाबालिक की मां और अन्य परिजनों ने आरोपी युवक की जमकर मारपीट कर दी. मारपीट करने के बाद आरोपी युवक को घर के बाहर पेड़ के पास ले गए और उसके दोनों पैर रस्सी से बांध कर पेड़ से लटका दिया. साथ ही फिर उसकी जम कर पिटाई कर दी. वहीं पेड़ से उतारते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने कहा है कि प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 जनवरी 2020 को 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची को छेड़ना पड़ोसी युवक को भारी पड़ गया. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने आरोपी युवक को पेड़ पर उलटा लटका कर उसकी पिटाई कर दी. वहीं आरोपी युवक की मारपीट का करीब 10 सेकंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें नाबालिग के परिजनों की तरफ से अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं आरोपी पक्ष की तरफ से पेड़ से बांधकर मारपीट करने के साथ, जाति सूचक शब्द बोलने का मामला दर्ज हुआ है.

जानकारी के मुताबिक यह मामला 18 जनवरी 2020 का है. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 वर्षीय युवक शराब के नशे में पड़ोसी के घर में घुस गया. पड़ोसी की 2 नाबालिक बच्चियां घर में अकेली खेल रही थीं और परिजन खेतों पर काम करने गए थे. शराब के नशे में युवक ने 10 वर्षीय नाबालिग बड़ी बच्ची को पकड़ लिया. आरोपी युवक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी.

पढ़ें: उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता की दीवानगी...बेटे का नाम रखा 'कांग्रेस जैन'

इसी दौरान खेतों से काम कर नाबालिग बच्ची की मां और अन्य परिजन घर में आ गए. पड़ोसी युवक को शराब के नशे में गलत हरकत करते हुए परिजनों ने पकड़ लिया. जिसके बाद नाबालिक की मां और अन्य परिजनों ने आरोपी युवक की जमकर मारपीट कर दी. मारपीट करने के बाद आरोपी युवक को घर के बाहर पेड़ के पास ले गए और उसके दोनों पैर रस्सी से बांध कर पेड़ से लटका दिया. साथ ही फिर उसकी जम कर पिटाई कर दी. वहीं पेड़ से उतारते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने कहा है कि प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 जनवरी 2020 को 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची को छेड़ना पड़ोसी युवक को उस समय भारी पड़ गया.जब नाबालिग के परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया.और परिजनों ने आरोपी युवक के पैर रस्सी से बांधकर पेड़ से लटका दिया। उसके बाद आरोपी युवक की जमकर मारपीट की गई.आरोपी युवक की मारपीट का करीब 10 सेकंड का वीडियो पेड़ से रस्सी द्वारा बंधा हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सदर थाना पुलिस के समक्ष मुकदमा दर्ज कराया है। वही नाबालिक के परिजनों की तरफ से अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है। वहीं आरोपी पक्ष की तरफ से पेड़ से बांधकर मारपीट करने के साथ जाति सूचक शब्द बोलने का अभियोग दर्ज कराया है।Body:जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी 2020 का मामला है। बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 वर्षीय युवक शराब के नशे में पड़ोसी के घर में घुस गया। पड़ोसी की 2 नाबालिक बच्चियां घर में अकेली खेल रही थी और परिजन खेतों पर काम करने गए थे। शराब के नशे में युवक ने 10 वर्षीय नाबालिग बड़ी बच्ची को पकड़ लिया। आरोपी युवक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। इसी दौरान खेतो से काम कर नाबालिग बच्ची की मां और अन्य परिजन घर में आ गए। पड़ोसी युवक को शराब के नशे में गलत हरकत करते हुए परिजनों ने पकड़ लिया। जिससे नाबालिक की मां और अन्य परिजनों ने आरोपी युवक की जमकर मारपीट कर दी। मारपीट करने के बाद आरोपी युवक को घर के बाहर पेड़ के पास ले गए। जहां युवक के दोनों पैर रस्सी से बांध कर पेड़ से लटका दिया। पेड़ से लटकाकर युवक की जम कर मारपीट की गई। पेड़ से उतरते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर धौलपुर जिले में वायरल हो रहा है।
19 जनवरी 2020 को नाबालिक के माता-पिता ने बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने की तहरीर रिपोर्ट दी।जिस पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर धारा 143, 452,
354,504 आईपीसी व 7,8 पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। उधर आरोपी पक्ष ने भी नाबालिग के परिजनों पर पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस ने धारा 143,323,341,342,354B आईपीसी व 3-1(S)(W)sc/st एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Byte-1 हेड कांस्टेबल पूरन सिंह (सदर थाना बाड़ी)।Conclusion:और वही पुलिस ने बताया कि प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।
बाड़ी(धौलपुर)से राजकुमार शर्मा के साथ ईटीवी भारत की रिपोर्ट-9079671539
Last Updated : Jan 22, 2020, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.