धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके में एनएच 123 पर 3 मार्च 2021 को कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को रोडवेज बस में चालानी गार्ड से हथियारों की नोक पर छुड़ाने के आरोपित 5 हजार के इनामी एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. बदमाश ने अपने चार सहयोगियों के साथ चालानी गार्ड की आंखों में मिर्ची फेंक कर अदालत से पेशी कर लौट रहे बदमाश धर्मेंद्र को छुड़ाने का प्रयास किया था, लेकिन सादा वर्दी में सफर कर रहे आरएसी के जवान एवं एक युवती के हौसले से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. जिला पुलिस ने कार्रवाई कर बीती रात कंचनपुर थाना इलाके से बदमाश को गिरफ्तार किया है.
सदर थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया 3 मार्च को भरतपुर पुलिस का चालानी गार्ड सेवर जेल से कुख्यात इनामी बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को धौलपुर अदालत में पेशी कराने आया था. चालानी गार्ड बदमाश की पेशी कराकर रोडवेज बस से वापस भरतपुर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन एनएच 123 पर जाखी गांव के पास पांच हथियारबंद बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने के लिए रोडवेज बस में चढ़ गए. उन्होंने बताया कि रोडवेज बस जैसे ही पार्वती नदी पुल के पास पहुंची तो बदमाशों ने रोडवेज बस में फायरिंग कर चालानी गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया.
पांचों बदमाश चालानी गार्ड के हथियार एवं बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने लगे, लेकिन रोडवेज बस में सफर कर रहा सादा वर्दी में आरएसी का जवान हिम्मत दिखाकर खड़ा हो गया और बदमाशों से मुकाबला करने लगा. आरएसी के जवान की हिम्मत को देख बस में सफर कर रही एक युवती वसुंधरा चौहान भी खड़ी हो गई और उसने भी दो बदमाशों को पीछे से दबोच लिया. इसके बाद बस की अन्य सवारियां भी सहयोग के लिए खड़ी हो गई, जिससे बदमाशों के हाथ-पैर फूल गए और अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. वहीं पांचों बदमाश पार्वती के जंगलों में फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- रंगे हाथों ट्रैप के मामले में अपने बयानों से मुकरने पर ACB कोर्ट ने जताई नाराजगी, परिवादी को दी सजा
उन्होंने बताया कि साइबर सेल एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने के आरोपी 5 हजार के इनामी बदमाश योगी उर्फ योगेंद्र उर्फ संदीप पुत्र रामवीर गुर्जर थाना इलाका सराय छोला, जिला मुरैना को जिले के कंचनपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार शुदा बदमाश के चार सहयोगी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार मध्यपदेश एवं जिले के अपराधियों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है. फरार बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.