ETV Bharat / state

सीवर लाइन खुदाई के दौरान भरभरा कर गिरा मिट्टी का ढेर, इसी पर खड़े तीन मजदूर गिरे गहराई में, एक की मौत, दो घायल - सीवर लाइन खुदाई के दौरान भरभरा कर गिरा मिट्टी का ढेर

धौलपुर शहर की बघेल कॉलोनी में नगर परिषद की ओर से सीवर लाइन के खुदाई कार्य के दौरान गहरे गढ्ढे में दबने से एक मजूदर की मौत हो गई और दो घायल हो (Accident during sewer excavation in Dholpur) गए. घायलों का इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है. बताया जाता है कि खुदाई के दौरान लगे मिट्टी के ढेर के भरभरा कर गिर जाने से उस पर खड़े तीन मजदूर भी गहराई में चले गए.

Accident during sewer excavation in Dholpur
सीवर लाइन खुदाई के दौरान भरभरा कर गिरा मिट्टी का ढेर, इसी पर खड़े तीन मजदूर गिरे गहराई में, एक की मौत, दो घायल
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 8:25 PM IST

धौलपुर. शहर की बघेल कॉलोनी में शनिवार को सीवर लाइन की खुदाई करते समय बड़ा हादसा हो गया. एलएनटी मशीन से खुदाई करते वक्त मिट्टी का ढेर भरभरा कर नीचे गिर गया. मिट्टी पर खड़े तीन मजदूर भी गहरे गड्ढे में दब (Accident during sewer excavation in Dholpur) गए. निहालगंज थाना पुलिस के साथ सदर एवं कोतवाली पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार निहालगंज थाना क्षेत्र की बघेल कॉलोनी में नगर परिषद की ओर से सीवर लाइन की खुदाई का काम चल रहा था. एलएनटी मशीन खुदाई का काम कर रही थी. मशीन के बगल में तीन मजदूर दूर खड़े खुदाई देख रहे थे. खुदाई करते समय अचानक मिट्टी का ढेर भरभरा कर नीचे चला गया. इसके ऊपर खड़े तीन मजदूर भी नीचे चले गए. मिट्टी के नीचे तीनों मजदूर दब गए. एक मजदूर को तुरंत ही निकाल लिया गया. लेकिन दो मजदूर मिट्टी की गहराई में दब गए. मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस ने मशीन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

पढ़ें: उदयपुर: खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 1 महिला की मौत, एक गंभीर घायल

करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 2 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ परीक्षण पर एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो मजदूरों का उपचार किया जा रहा है. जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हादसे में प्रशासन की लापरवाही दिखाई दे रही है. खुदाई करा रही संबंधित फर्म द्वारा मानकों के अनुसार सुरक्षा के यंत्र उपयोग नहीं किए गए थे. जिससे प्रशासन की व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं. हादसे में 23 वर्षीय रामवीर एवं 28 वर्षीय मातादीन घायल हुए हैं. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक मजदूर का शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.

धौलपुर. शहर की बघेल कॉलोनी में शनिवार को सीवर लाइन की खुदाई करते समय बड़ा हादसा हो गया. एलएनटी मशीन से खुदाई करते वक्त मिट्टी का ढेर भरभरा कर नीचे गिर गया. मिट्टी पर खड़े तीन मजदूर भी गहरे गड्ढे में दब (Accident during sewer excavation in Dholpur) गए. निहालगंज थाना पुलिस के साथ सदर एवं कोतवाली पुलिस के साथ प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार निहालगंज थाना क्षेत्र की बघेल कॉलोनी में नगर परिषद की ओर से सीवर लाइन की खुदाई का काम चल रहा था. एलएनटी मशीन खुदाई का काम कर रही थी. मशीन के बगल में तीन मजदूर दूर खड़े खुदाई देख रहे थे. खुदाई करते समय अचानक मिट्टी का ढेर भरभरा कर नीचे चला गया. इसके ऊपर खड़े तीन मजदूर भी नीचे चले गए. मिट्टी के नीचे तीनों मजदूर दब गए. एक मजदूर को तुरंत ही निकाल लिया गया. लेकिन दो मजदूर मिट्टी की गहराई में दब गए. मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस ने मशीन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

पढ़ें: उदयपुर: खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 1 महिला की मौत, एक गंभीर घायल

करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 2 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ परीक्षण पर एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो मजदूरों का उपचार किया जा रहा है. जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. हादसे में प्रशासन की लापरवाही दिखाई दे रही है. खुदाई करा रही संबंधित फर्म द्वारा मानकों के अनुसार सुरक्षा के यंत्र उपयोग नहीं किए गए थे. जिससे प्रशासन की व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं. हादसे में 23 वर्षीय रामवीर एवं 28 वर्षीय मातादीन घायल हुए हैं. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक मजदूर का शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.