धौलपुर/अलवर. एसीबी टीम ने मंगलवार को अलवर और धौलपुर जिले में कार्रवाई की है. एसीबी ने धौलपुर में जयपुर डिस्कॉम के तकनीकी सहायक (Dholpur technical assistant arrested) को एवं दलाल को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वहीं अलवर में पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है.
धौलपुर एसीबी के उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया परिवादी ने जिला मुख्यालय स्थित एसीबी की शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया कि जाटोली विधुत सब स्टेशन पर तैनात तकनीकी सहायक कप्तान सिंह निवासी राजाखेड़ा अपने सहयोगी दलाल दिनेश कुमार निवासी राजाखेड़ा रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत में बताया कि वे विद्युत कनेक्शन के आवेदन पर पुराने कनेक्शन के बिल की बकाया राशि का भय दिखाकर एवं नया मीटर लगवाने के एवज में 11000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने बताया परिवादी की शिकायत का एसीबी की टीम ने सत्यापन कराया गया. इसके बाद मंगलवार को एसीबी की टीम ने दलाल दिनेश कुमार को राजाखेड़ा शहर स्थित उसके आवास से 6000 की रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया. वहीं तकनीकी सहायक कप्तान सिंह को जाटोली गांव स्थित विद्युत सब स्टेशन से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया तकनीकी सहायक और दलाल को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम उनके आवास पर भी छानबीन कर रही है. दोनों आरोपियों से एसीबी टीम की ओर से पूछताछ की जा रही है.
अलवर में पटवारी को 4 हजार लेते पकड़ाः अलवर के एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए तिजारा में (Patwari arrested taking bribe in Alwar) कार्यरत पटवारी विष्णु कुमार को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम को देखकर पटवारी मौके से भागने लगा. ऐसे में एसीबी की टीम ने उसका पीछा किया व उसे पकड़ लिया. एक किसान ने एसीबी को पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी. इसके बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया व इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
एसीबी के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि परिवादी की ओर शिकायत दी गई कि केसीसी फाइलों को आगे फारवर्ड करने की एवज में विष्णु कुमार पटवारी 4 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और ट्रैप कार्रवाई करते हुए विष्णु कुमार पटवारी को परिवादी से 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि पटवारी को पूछताछ के बाद बुधवार को अलवर के एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा.