धौलपुर. एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए बंटवारे के रिकॉर्ड को ऑनलाइन पोर्टल पर चढ़ाने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को गिरफ्तार किया है. एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया परिवादी महेंद्र सिंह कुशवाह की ओर से 14 जून को एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी.
परिवादी ने शिकायत पत्र में बताया कि मालोनी खुर्द का हल्का पटवारी सुशील कुमार खरीदी गई जमीन के बंटवारे का रिकॉर्ड ऑनलाइन चढ़ाने की एवज में 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी है. उन्होंने बताया कि परिवादी की ओर से दी गई शिकायत सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान परिवादी की ओर से दी गई शिकायत सही पाई गई. उन्होंने बताया कि आरोपी पटवारी परिवादी से 5 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था, लेकिन पटवारी 5000 रुपए की रिश्वत पर संतुष्ट नहीं हुआ.
पढ़ेंः अजमेर विकास प्राधिकरण का गिरदावर 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
पटवारी ने परिवादी पर पूरे 10 हजार रुपए देने को लेकर दबाव बना रहा था. साथ ही पटवारी ने परिवादी को रुपए नहीं मिलने पर काम नहीं करने को लेकर धमकी दी. एसीबी के एडिशनल एसपी ने बताया कि शनिवार को शनिवार को पटवारी सुशील कुमार किरार तसीमों कस्बे की स्टेट बैंक के पास परिवादी से 5000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया. एसीबी टीम ने पटवारी को गिरफ्तार करने के साथ ही पूछताछ शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी ने बताया कि अनुसंधान के बाद आरोपी को एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा.