ETV Bharat / state

चालान नहीं काटने की एवज में मांगी 2 हजार की रिश्वत, चौकी इंचार्ज को ACB ने रंगे हाथों पकड़ा - Dholpur news

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में स्थित जारगा चौकी इंचार्ज को ACB टीम ने 2 हजार की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज ने परिवादी का चालान नहीं काटने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद ACB ने मामले का सत्यापन करवाकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

ACB ने चौकी इंचार्ज गिरफ्तार किया,  ACB arrested police station incharge
चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 11:17 PM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारगा चौकी में ACB ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज बच्चू सिंह को 2 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से मारपीट के मुकदमें में चालान नहीं काटने की एवज में 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसके लिए परिवादी ने पूर्व में आरोपी को एक हजार रुपए दिए थे.

वहीं, अन्य राशि के लिए चौकी इंचार्ज परिवादी पर दबाव बना रहा था. जिसके बाद परिवादी ने ACB को शिकायत दी और मामले का सत्यापन करवाते हुए ACB टीम ने आरोपी चौकी इंचार्ज को दबोच लिया.

चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर 2019 को परिवादी लट्ठे पुत्र मंगला जाटव निवासी चिलाखुर थाना बसेड़ी ने शिकायत पेश दी थी. जिसमें परिवादी ने बताया कि उसका पड़ोसियों से विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी.

पढ़ें. दुष्कर्म की घटनाओं के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया जिम्मेदार: अशोक चांदना

परिवादी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया था. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी क्रॉस केस बनाने के लिए परिवादी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. जिसके चलते चौकी इंचार्ज बच्चू सिंह ने परिवादी का चालान नहीं काटने की एवज में रिश्वत की मांग की.

परिवादी ने बताया कि एक हजार रुपए वो पूर्व में दे चुका था. बाकी राशि के लिए चौकी इंचार्ज परिवादी पर दबाव बना रहा था. जिसके बाद टीम ने मामले का सत्यापन करवा कर जाल बिछाया और आरोपी को 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले में आरोपी को 6 दिसंबर को भरतपुर एसीबी कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारगा चौकी में ACB ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज बच्चू सिंह को 2 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से मारपीट के मुकदमें में चालान नहीं काटने की एवज में 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसके लिए परिवादी ने पूर्व में आरोपी को एक हजार रुपए दिए थे.

वहीं, अन्य राशि के लिए चौकी इंचार्ज परिवादी पर दबाव बना रहा था. जिसके बाद परिवादी ने ACB को शिकायत दी और मामले का सत्यापन करवाते हुए ACB टीम ने आरोपी चौकी इंचार्ज को दबोच लिया.

चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर 2019 को परिवादी लट्ठे पुत्र मंगला जाटव निवासी चिलाखुर थाना बसेड़ी ने शिकायत पेश दी थी. जिसमें परिवादी ने बताया कि उसका पड़ोसियों से विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी.

पढ़ें. दुष्कर्म की घटनाओं के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया जिम्मेदार: अशोक चांदना

परिवादी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया था. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी क्रॉस केस बनाने के लिए परिवादी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. जिसके चलते चौकी इंचार्ज बच्चू सिंह ने परिवादी का चालान नहीं काटने की एवज में रिश्वत की मांग की.

परिवादी ने बताया कि एक हजार रुपए वो पूर्व में दे चुका था. बाकी राशि के लिए चौकी इंचार्ज परिवादी पर दबाव बना रहा था. जिसके बाद टीम ने मामले का सत्यापन करवा कर जाल बिछाया और आरोपी को 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले में आरोपी को 6 दिसंबर को भरतपुर एसीबी कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

Intro:धौलपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बसेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जारगा चौकी के इंचार्ज बच्चू सिंह को ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी हेड कांस्टेबल ने परिवादी से मारपीट के मुकदमे में चालान नहीं काटने के एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी. एक हजार रुपए परिवादी पूर्व में हेड कांस्टेबल को दे चुका था. चौकी इंचार्ज शेष राशि लाने के लिए परिवादी पर दबाव बना रहा था. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी कार्यालय धौलपुर के समक्ष पेश की थी. एसीबी की टीम ने शिकायत का भौतिक सत्यापन कराकर आज हेड कॉन्स्टेबल को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया,.


 


Body:एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर 2019 को परिवादी लट्ठे पुत्र मंगला जाटव निवासी चिलाखुर थाना बसेड़ी ने एसीबी कार्यालय पर शिकायत पेश की थी. शिकायत में परिवादी ने बताया कि उसका पड़ोसियों से विवाद हुआ था। विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। परिवादी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया था। उधर से परिवादी की दूसरी पार्टी ने भी क्रॉस केस बनाने के लिए परिवादी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. पूरे प्रकरण की जांच जारगा चौकी इंचार्ज बच्चों सिंह कर रहे थे. चौकी इंचार्ज ने परिवादी का चालान नहीं काटने के एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित 1 हजार रुपये चौकी इंचार्ज को पूर्व में दे चुका था. शेष रकम के लिए चौकी इंचार्ज द्वारा परिवादी के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था. जिसकी शिकायत परिवादी ने अपनी पत्नी मछला के साथ एसीबी कार्यालय धौलपुर में पेश की थी. एसीबी की टीम ने शिकायत का भौतिक सत्यापन कराया. भौतिक सत्यापन कराकर आज आरोपी हेड कांस्टेबल को जाल बिछाकर जारगा चौकी के पास से 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.



Conclusion:आरोपी को हिरासत में लेकर एसीबी की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसीबी की टीम ने बताया आरोपी को 6 दिसंबर 2019 को भरतपुर एसीबी कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.
Byte:- केके शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.