धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारगा चौकी में ACB ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज बच्चू सिंह को 2 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से मारपीट के मुकदमें में चालान नहीं काटने की एवज में 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसके लिए परिवादी ने पूर्व में आरोपी को एक हजार रुपए दिए थे.
वहीं, अन्य राशि के लिए चौकी इंचार्ज परिवादी पर दबाव बना रहा था. जिसके बाद परिवादी ने ACB को शिकायत दी और मामले का सत्यापन करवाते हुए ACB टीम ने आरोपी चौकी इंचार्ज को दबोच लिया.
ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर 2019 को परिवादी लट्ठे पुत्र मंगला जाटव निवासी चिलाखुर थाना बसेड़ी ने शिकायत पेश दी थी. जिसमें परिवादी ने बताया कि उसका पड़ोसियों से विवाद हुआ था. जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी.
पढ़ें. दुष्कर्म की घटनाओं के लिए काफी हद तक सोशल मीडिया जिम्मेदार: अशोक चांदना
परिवादी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बसेड़ी थाना पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया था. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी क्रॉस केस बनाने के लिए परिवादी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. जिसके चलते चौकी इंचार्ज बच्चू सिंह ने परिवादी का चालान नहीं काटने की एवज में रिश्वत की मांग की.
परिवादी ने बताया कि एक हजार रुपए वो पूर्व में दे चुका था. बाकी राशि के लिए चौकी इंचार्ज परिवादी पर दबाव बना रहा था. जिसके बाद टीम ने मामले का सत्यापन करवा कर जाल बिछाया और आरोपी को 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले में आरोपी को 6 दिसंबर को भरतपुर एसीबी कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.