ETV Bharat / state

ABVP के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन, की ये मांग - ABVP के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन

धौलपुर में एबीवीपी के पदाधिकारियों ने राजकीय कॉलेज में मौजूद अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कॉलेज में व्याख्याता लगाने के साथ व्यवस्था सुधारने की मांग की.

ABVP के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन, ABVP officials protest in dholpur
धौलपुर में एबीवीपी ने दिया धरना
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:25 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कॉलेज पर व्याख्याताओं और व्यवस्थाओं का अभाव होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया. जहां सांकेतिक धरना देकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कॉलेज में व्याख्याता लगाने के साथ व्यवस्था सुधारने की मांग की है.

धौलपुर में एबीवीपी ने दिया धरना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी दीपक लोधी ने बताया कि राज्य सरकार ने सैपऊ कस्बे में पिछले वर्ष राजकीय कॉलेज की स्थापना की थी, लेकिन अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. उन्होंने बताया राजकीय कॉलेज महज तीन कक्ष में संचालित हो रहा है. उसके अलावा सिर्फ दो ही व्याख्याता विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य करा रहे.

महत्वपूर्ण विषय के व्याख्याता नहीं होने से विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने बजट जारी कर राजस्थान प्रदेश में नए नए कॉलेज खोलने की घोषणा की है, लेकिन सरकार के पास व्याख्याता और संसाधनों का अभाव बना हुआ है. उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कॉलेज में मौजूदा वक्त में भारी अव्यवस्था विराजमान है. जिससे विद्यार्थियों में आक्रोश भड़क रहा है. शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई ने लामबंद होकर कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया. महाविद्यालय के सामने धरने पर बैठकर नाराजगी जाहिर की.

पढ़ें- उपचुनाव : किसान सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस का चुनावी शंखनाद आज, एक मंच पर दिखेंगे गहलोत और पायलट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर व्याख्याताओं के रिक्त पदों को समय रहते नहीं भरा गया और व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

धौलपुर. जिले के सैपऊ उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कॉलेज पर व्याख्याताओं और व्यवस्थाओं का अभाव होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया. जहां सांकेतिक धरना देकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कॉलेज में व्याख्याता लगाने के साथ व्यवस्था सुधारने की मांग की है.

धौलपुर में एबीवीपी ने दिया धरना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी दीपक लोधी ने बताया कि राज्य सरकार ने सैपऊ कस्बे में पिछले वर्ष राजकीय कॉलेज की स्थापना की थी, लेकिन अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. उन्होंने बताया राजकीय कॉलेज महज तीन कक्ष में संचालित हो रहा है. उसके अलावा सिर्फ दो ही व्याख्याता विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य करा रहे.

महत्वपूर्ण विषय के व्याख्याता नहीं होने से विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने बजट जारी कर राजस्थान प्रदेश में नए नए कॉलेज खोलने की घोषणा की है, लेकिन सरकार के पास व्याख्याता और संसाधनों का अभाव बना हुआ है. उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कॉलेज में मौजूदा वक्त में भारी अव्यवस्था विराजमान है. जिससे विद्यार्थियों में आक्रोश भड़क रहा है. शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई ने लामबंद होकर कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया. महाविद्यालय के सामने धरने पर बैठकर नाराजगी जाहिर की.

पढ़ें- उपचुनाव : किसान सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस का चुनावी शंखनाद आज, एक मंच पर दिखेंगे गहलोत और पायलट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर व्याख्याताओं के रिक्त पदों को समय रहते नहीं भरा गया और व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.