ETV Bharat / state

धौलपुर: लॉकडाउन के दौरान घर लौटे फरार आरोपी, पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार

धौलपुर जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने लॉकडाउन के कारण घर लौटे फरार 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 2019 में फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर बैंक से करीब 30 लाख रुपए का लोन उठाने वाले आरोपियों को उनके घर और खेतों से गिरफ्तार किया .

बाड़ी में फरार आरोपी गिरफ्तार, एसबीआई बैंक फर्जीवाड़ा, absconding accused arrested in Bari
फरार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 6:48 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के कंचनपुर थाना पुलिस लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए घर लौटे फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. गांव लौटे फरार चल रहे आरोपियों में से 7 आरोपियों को कंचनपुर थाना पुलिस ने टीम गठित कर गिरफ्तार किया है. आरोपियोंं ने 2019 में फर्जीवाड़ा कर बैंक से करीब 30 लाख रुपए का लोन धोखाधड़ी कर उठाया था. जिन्हें बाड़ी न्यायालय में पेशकर 2 दिन का पीसी रिमांड लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

फरार आरोपी गिरफ्तार

इस गिरफ्तारी को लेकर सैपऊ सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि, कंचनपुर थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई ब्रांच गढीसुक्खा के तत्कालिक ब्रांच मैनेजर रामेश्वर दयाल ने थाना कंचनपुर थाने में 17 जुलाई 2019 को एक शिकायत दर्ज करवाई की. जिसमें बताया कि क्षेत्र के करीब 20 से अधिक लोगों ने फर्जी खसरा, गिरदावरी, नक्शा बनाकर बैंक से करीब 30 लाख रुपए का लोन धोखाधड़ी कर उठा लिया था. मामले में पुलिस ने धारा 420, 467, 471, 120 बी में मामला दर्ज किया था.

ये पढ़ें-धौलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, बुजुर्ग घायल

गठित पुलिस की टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर अपने गांव लौटे फरार चल रहे आरोपी पूरन और रामदीन अमृतलाल, उग्रसेन, राम कंवर, राधेश्याम और बद्री को कड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर घर और खेतों से गिरफ्तार किया है. वहीं सीओ ने बताया कि उक्त मामले में नामजद कुल 17 आरोपियों में से चार आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है. जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र पुलिस ने प्राप्त कर लिए हैं. शेष फरार चल रहे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के कंचनपुर थाना पुलिस लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए घर लौटे फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है. गांव लौटे फरार चल रहे आरोपियों में से 7 आरोपियों को कंचनपुर थाना पुलिस ने टीम गठित कर गिरफ्तार किया है. आरोपियोंं ने 2019 में फर्जीवाड़ा कर बैंक से करीब 30 लाख रुपए का लोन धोखाधड़ी कर उठाया था. जिन्हें बाड़ी न्यायालय में पेशकर 2 दिन का पीसी रिमांड लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

फरार आरोपी गिरफ्तार

इस गिरफ्तारी को लेकर सैपऊ सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि, कंचनपुर थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई ब्रांच गढीसुक्खा के तत्कालिक ब्रांच मैनेजर रामेश्वर दयाल ने थाना कंचनपुर थाने में 17 जुलाई 2019 को एक शिकायत दर्ज करवाई की. जिसमें बताया कि क्षेत्र के करीब 20 से अधिक लोगों ने फर्जी खसरा, गिरदावरी, नक्शा बनाकर बैंक से करीब 30 लाख रुपए का लोन धोखाधड़ी कर उठा लिया था. मामले में पुलिस ने धारा 420, 467, 471, 120 बी में मामला दर्ज किया था.

ये पढ़ें-धौलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, बुजुर्ग घायल

गठित पुलिस की टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर अपने गांव लौटे फरार चल रहे आरोपी पूरन और रामदीन अमृतलाल, उग्रसेन, राम कंवर, राधेश्याम और बद्री को कड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर घर और खेतों से गिरफ्तार किया है. वहीं सीओ ने बताया कि उक्त मामले में नामजद कुल 17 आरोपियों में से चार आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है. जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र पुलिस ने प्राप्त कर लिए हैं. शेष फरार चल रहे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.