ETV Bharat / state

धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने जलदाय विभाग के कर्मचारी को मारी टक्कर, मौके पर मौत

धौलपुर में आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर (speeding truck collision in Dhaulpur) से जलदाय विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं, चित्तौड़गढ़ में गाय को बचाने की चक्कर में एक कार पलट गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए.

young man died in road accident,  speeding truck collision in Dhaulpur
ट्रक ने जलदाय विभाग के कर्मचारी को मारी टक्कर.
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:47 PM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर शुक्रवार को सरकारी काम से जा रहे जलदाय विभाग के बाबू को तेज रफ्तार ट्रक ने वाटर वर्क्स चौराहे पर टक्कर मार दी. हादसे में बाबू की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जलदाय विभाग में बाबू के पद पर तैनात हरीश (28) पुत्र जगदीश शर्मा भरतपुर जिले का रहने वाला था. वह बाइक से जरूरी काम से बाजार आया था. बाजार से वापस सागर पाड़ा स्थित जलदाय विभाग के ऑफिस में पहुंचने से पहले ही वाटर वर्क्स के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक हरीश की मौके पर मौत हो गई. हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, सड़क पर पड़ा रहा शव

स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कराते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाय है. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. आरोपी की पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कारः वहीं, चित्तौडग़ढ़-कोटा राजमार्ग पर गाय को बचाने का प्रयास में एक कार पलट गई. हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को बेगूं के पास काटूंडा मोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, ये लोग उदयपुर की ओर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि चित्तौडग़ढ़-कोटा राजमार्ग हाइवे संख्या 27 पर कोटा से एक कार उदयपुर जा रही थी. इसी दौरान काटून्दा से तेजपुर के बीच अचानक एक गाय सड़क पर आ गई. अचानक गाय के आने से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार असंतुलित होकर पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी. हादसे में कार में सवार सोनू, राखी, गौतम, हर्ष और जीतू निवासी उदयपुर घायल हो गए. इस दौरान खेतों पर काम कर रहे लोग मदद के लिए दौड़े. मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस के जरिओ घायलों को काटून्दा प्राथमिक चिकित्सालय भेजा गया. गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई.

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर शुक्रवार को सरकारी काम से जा रहे जलदाय विभाग के बाबू को तेज रफ्तार ट्रक ने वाटर वर्क्स चौराहे पर टक्कर मार दी. हादसे में बाबू की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि जलदाय विभाग में बाबू के पद पर तैनात हरीश (28) पुत्र जगदीश शर्मा भरतपुर जिले का रहने वाला था. वह बाइक से जरूरी काम से बाजार आया था. बाजार से वापस सागर पाड़ा स्थित जलदाय विभाग के ऑफिस में पहुंचने से पहले ही वाटर वर्क्स के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक हरीश की मौके पर मौत हो गई. हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, सड़क पर पड़ा रहा शव

स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कराते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाय है. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. आरोपी की पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कारः वहीं, चित्तौडग़ढ़-कोटा राजमार्ग पर गाय को बचाने का प्रयास में एक कार पलट गई. हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को बेगूं के पास काटूंडा मोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, ये लोग उदयपुर की ओर जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि चित्तौडग़ढ़-कोटा राजमार्ग हाइवे संख्या 27 पर कोटा से एक कार उदयपुर जा रही थी. इसी दौरान काटून्दा से तेजपुर के बीच अचानक एक गाय सड़क पर आ गई. अचानक गाय के आने से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार असंतुलित होकर पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी. हादसे में कार में सवार सोनू, राखी, गौतम, हर्ष और जीतू निवासी उदयपुर घायल हो गए. इस दौरान खेतों पर काम कर रहे लोग मदद के लिए दौड़े. मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस के जरिओ घायलों को काटून्दा प्राथमिक चिकित्सालय भेजा गया. गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.