धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के फूलपुरा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी जंग हुई है. बच्चों के झगड़े का उलाहना देने को लेकर विवाद होना बताया गया है. दोनों ओर से चले लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को लहूलुहान हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ पर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर सात लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. महिला को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, गोरे लाल जाटव और काशीराम पक्ष के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें गोरेलाल पक्ष से उसका बेटा वासुदेव, वासुदेव का बेटा पवन और वासुदेव की पत्नी विमलेश और रामवीर पुत्र बधई राम घायल हुए हैं. वहीं काशीराम पक्ष से राजेंद्र, जगदीश और महावीर घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में अवैध रूप से गांजा बेचते हुए 1 तस्कर गिरफ्तार
बताया गया है, दोनों पक्षों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच विवाद हो गया था, तभी गोरेलाल पक्ष के वासुदेव की पत्नी विमलेश उलहाना देने के लिए दूसरे पक्ष के घर गई हुई थी. उसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए.