धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर पचगांव पुलिस चौकी के पास झांसी से जयपुर की तरफ जा रही निजी बस ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलट गई. दुर्घटना में 2 महिला, एक बच्चे समेत 8 लोग घायल हो गए. दुर्घटना रात्रि करीब 1 बजे की बताई जा रही है. मामले की खबर सुनकर स्थानीय पचगांव पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बस के अंदर से फंसी हुई सवारियों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में 2 महिला एवं एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक झांसी से जयपुर के लिए रवाना हुई निजी बस एनएच 123 पर पचगांव पुलिस चौकी से आगे ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर सड़क से नीचे गहरे गड्ढे में पलट गई. बस के पलटने से सवारियों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना स्थानीय पचगांव पुलिस चौकी स्टाफ को दी. चौकी प्रभारी विनोद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
पढ़ें- ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, कॉलोनी वासियों ने कहा बिजली विभाग है जिम्मेदार
उन्होंने बताया एक निजी बस झांसी से जयपुर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन पचगांव से आगे बेकाबू होकर हाईवे से नीचे पलट गई. उन्होंने बताया दुर्घटना में योगेश पुत्र प्रमोद, सतीश पुत्र मुन्ना, धर्मेंद्र पुत्र देवीलाल, संजय पुत्र नंदकशोर, नीरज माहोर पत्नी बंटी, कृष्णा पुत्री बंटी एवं गीता पत्नी गोपाल दास घायल हो गए. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायलों में 2 महिलाएं एवं एक बच्ची के गंभीर चोट बताई जा रही है. घायल सवारियों के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है. निजी बस को पुलिस ने जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.