धौलपुर. जिले के बाड़ी सर्किल क्षेत्र में एक 55 वर्षीय विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया (Dholpur Rape case) है. मामले में आरोपी 25 साल का युवक है. आरोपी ने महिला के साथ खेत में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. मौके पर आसपास के लोगों के एकत्रित होता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता ने थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच की जा रही है.
पीड़िता ने पुलिस को दिए गए पर्चा बयान में बताया है कि 25 अगस्त सुबह करीब 8 बजे वह अपने निजी काम से शहर के (55 year old women raped in Dholpur) बाजार आई थी. दिन के करीब 1 बजे वो वापस अपने घर पैदल जा रही थी. इस बीच रास्ते में पेट्रोल पंप के पास रुक कर उसने भोजन किया. इस दौरान करीब 25 साल का युवक उसके पास बैठा था. महिला खाना खाकर जब वहां से जाने लगी तो वह लड़का भी उसके पीछे चलने लगा.
पढ़ें. जयपुर में महिला के साथ दुष्कर्म, मदद करने का झांसा देकर पति के दोस्त ने ही की वारदात
महिला ने बताया कि गांव के स्कूल के पास लड़के ने जबरदस्ती से उसका हाथ पकड़ (Widow Raped in Dholpur) कर खेत में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग एकत्रित होने लगे, इस पर युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया है. युवक की तलाश की जा रही है.