बाड़ी (धौलपुर). एक ओर जहां भारत देश में नारी को पूजा जाता है, वहीं बाड़ी में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक नवजात बालिका का भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात नवजात बालिका के भ्रूण को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
जहां रविवार को पुलिस ने अज्ञात मिले नवजात भ्रूण के शव का मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया. साथ ही नवजात भ्रूण का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल भी लिया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि को बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में परशुराम धर्मशाला के पास करीब 5 माह के एक अज्ञात बालिका का नवजात भ्रूण मिला.
कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात बालिका के नवजात भ्रूण को कब्जे में लेकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां सामान्य चिकित्सालय पर डेड बॉडी फ्रीजर की व्यवस्था ना होने पर पुलिस ने इस भीषण गर्मी में भ्रूण को बर्फ लाकर बर्फ में रखवाया.
वहीं पुलिस द्वारा दी गई तहरीर पर सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ मंगल द्वारा डॉ. राजीव गोयल, डॉ. हरीचरन मंगल के साथ डॉ. विजय भारद्वाज को शामिल कर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. मेडिकल बोर्ड की टीम से अज्ञात नवजात बालिका के भ्रूण का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को किया जाए फौरन बर्खास्त: अजय माकन
बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के एसआई भगवान सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित परशुराम धर्मशाला के पास मिले एक अज्ञात नवजात बालिका के भ्रूण का रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है. साथ ही डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं. वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.