ETV Bharat / state

प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, बजरी माफिया फरार - बजरी माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार

धौलपुर की सरमथुरा पुलिस ने बीती रात प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरी 4 ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. बजरी माफिया मौके से फरार हो गए.

4 tractor trolley filled with gravel seized by Dholpur police
प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे चार ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी, बजरी माफिया फरार
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 5:47 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने बीती रात बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भम्मा पुरा रोड पर नाकाबंदी कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध चंबल बजरी से भरे चार ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. बजरी माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इनकी पुलिस तलाश कर रही है.

थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जयपुर मुख्यालय के सुपर विजन एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बीती रात वन विभाग को साथ लेकर थाना इलाके के भम्मा का पुरा रोड पर बजरी माफियाओं की घेराबंदी के लिए नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चंबल बजरी से भरे चार ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया, लेकिन बजरी माफिया पुलिस को चकमा देकर जंगल में फरार हो गए.

पढ़ेंः भरतपुर पुलिस पर हमला करने वाले 4 बजरी माफिया गिरफ्तार, दो हजार का इनामी था प्रत्येक बदमाश

उन्होंने बताया ट्रैक्टर ट्रॉली से सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध चंबल बजरी को बरामद किया गया है. कार्रवाई में वन विभाग का भी सहयोग रहा है. उन्होंने बताया किसी भी ट्रैक्टर पर नंबर नहीं पाए गए हैं. बजरी माफियाओं को पुलिस चिन्हित करने के प्रयास कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.

पढ़ेंः बजरी माफियाओं पर पुलिस का एक्शन, 7 बजरी माफिया गिरफ्तार कर 23 ट्रैक्टर ट्राली की जब्त

चकमा देकर बजरी माफिया फरारः पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई को तो अंजाम दे दिया, लेकिन संगठित अपराध अर्थात बजरी परिवहन को अंजाम देने वाले बजरी माफिया जंगल में कूदकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि बजरी माफियाओं को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन ट्रैक्टर पर नंबर नहीं पाए जाने से पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. वैसे भी अवैध बजरी परिवहन पर पूरी तरह से विराम लगाने में पुलिस असफल दिखाई दे रही है.

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने बीती रात बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. भम्मा पुरा रोड पर नाकाबंदी कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध चंबल बजरी से भरे चार ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. बजरी माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. इनकी पुलिस तलाश कर रही है.

थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जयपुर मुख्यालय के सुपर विजन एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बीती रात वन विभाग को साथ लेकर थाना इलाके के भम्मा का पुरा रोड पर बजरी माफियाओं की घेराबंदी के लिए नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने चंबल बजरी से भरे चार ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया, लेकिन बजरी माफिया पुलिस को चकमा देकर जंगल में फरार हो गए.

पढ़ेंः भरतपुर पुलिस पर हमला करने वाले 4 बजरी माफिया गिरफ्तार, दो हजार का इनामी था प्रत्येक बदमाश

उन्होंने बताया ट्रैक्टर ट्रॉली से सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध चंबल बजरी को बरामद किया गया है. कार्रवाई में वन विभाग का भी सहयोग रहा है. उन्होंने बताया किसी भी ट्रैक्टर पर नंबर नहीं पाए गए हैं. बजरी माफियाओं को पुलिस चिन्हित करने के प्रयास कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.

पढ़ेंः बजरी माफियाओं पर पुलिस का एक्शन, 7 बजरी माफिया गिरफ्तार कर 23 ट्रैक्टर ट्राली की जब्त

चकमा देकर बजरी माफिया फरारः पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई को तो अंजाम दे दिया, लेकिन संगठित अपराध अर्थात बजरी परिवहन को अंजाम देने वाले बजरी माफिया जंगल में कूदकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि बजरी माफियाओं को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन ट्रैक्टर पर नंबर नहीं पाए जाने से पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा. वैसे भी अवैध बजरी परिवहन पर पूरी तरह से विराम लगाने में पुलिस असफल दिखाई दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.