धौलपुर. कोरोना संक्रमण को लेकर जिले से शुक्रवार को राहत की खबर सामने आई. जिला चिकित्सालय में भर्ती कोरोना के चार मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग ने उन्हें छुट्टी दे दी है. 4 दिन पहले 8 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें भी घर भेजा गया था. ऐसे में अब जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 रह गई है.
रंग लाई चिकित्सा विभाग की मेहनत...
ये सब चिकित्सा विभाग की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि, जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव में से 13 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. शुक्रवार को चार कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर अस्पताल प्रशासन की तरफ से विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान मरीजों को विदाई देने के लिए बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा भी चिकित्सालय पहुंचे. विधायक ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ सभी मरीजों पर पुष्प वर्षा की. साथ ही उन्हे हेल्थ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
पढ़ेंः जैसलमेर से राहत की खबर, 400 सैंपल में से 200 की रिपोर्ट नेगेटिव
इस मौके पर विधायक मलिंगा ने कहा कि, वैश्विक महामारी के दौर में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के कार्य सराहनीय रहे हैं. जिसका नतीजा है कि, जितने भी कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे. उनको उपचार देकर अधिकांश को रिकवर करने में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कामयाब रहा है.
बाकी का अब भी चल रहा है उपचार...
बता दें कि, पिछले हफ्ते जिले में लगातार कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हुआ था. जिनमें अधिकांश लोग उत्तर प्रदेश के आगरा, महाराष्ट्र और गुजरात से आए हुए थे. जिन्हें चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन ने कोरोना वार्ड में भर्ती कराया था. जहां उनका उपचार चल रहा है.