ETV Bharat / state

धौलपुर : दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 की मौत, 3 गंभीर घायल - राजस्थान न्यूज

धौलपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई, साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

dholpur news rajasthan news
धौलपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की हुई मौत
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 4:57 PM IST

धौलपुर. जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. जिनके परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराए जाएंगे. घायलों में से दो की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हेंने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

धौलपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, पहला सड़क हादसा दिहोली थाना क्षेत्र के इंद्रावल्ली मोड़ पर हुआ. जहां दो बाइकों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 45 साल के प्रमोद पुत्र शिवचरण निवासी राजाखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई और 35 साल के रामनिवास पुत्र गरीबा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. साथ ही 28 साल का अमरजीत पुत्र सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः धौलपुर:अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, एक गिरफ्तार...जानें पूरा मामला

दूसरा सड़क हादसा सरमथुरा थाना क्षेत्र के एनएच 11बी पर बिजौली गांव के पास हुआ. इसमें भी दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. जबकि 22 साल के किशन सिंह पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा और 21 साल के ऋषि पुत्र शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. जिनके परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराए जाएंगे. घायलों में से दो की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हेंने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

धौलपुर में दो सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, पहला सड़क हादसा दिहोली थाना क्षेत्र के इंद्रावल्ली मोड़ पर हुआ. जहां दो बाइकों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 45 साल के प्रमोद पुत्र शिवचरण निवासी राजाखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई और 35 साल के रामनिवास पुत्र गरीबा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. साथ ही 28 साल का अमरजीत पुत्र सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः धौलपुर:अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, एक गिरफ्तार...जानें पूरा मामला

दूसरा सड़क हादसा सरमथुरा थाना क्षेत्र के एनएच 11बी पर बिजौली गांव के पास हुआ. इसमें भी दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. जबकि 22 साल के किशन सिंह पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा और 21 साल के ऋषि पुत्र शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.