धौलपुर. जिले में तीन अलग-अलग थाना इलाकों में दो महिला एवं एक पुरुष ने आत्महत्या कर ली. तीनों डेड बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर शिनाख्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
पहला मामला सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव सालेपुर के जंगलों में देखने को मिला है. करीब 20 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली. खेतों पर काम करने जा रहे किसानों ने जब युवती का शव देखा, तो हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी.
पढ़ें: लॉ स्टूडेंट ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी
घटनास्थल पर सीओ बाबूलाल मीणा एवं थाना प्रभारी हरभान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया है. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ की मोर्चरी में रखवा दिया है. सोशल मीडिया पर पुलिस ने पहचान करने के लिए फोटो भी शेयर किए हैं. सीओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि मृतक युवती की शिनाख्त करने के प्रयास किया जा रहे हैं.
पढ़ें: 9वीं क्लास के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मैम अब आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी
संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव: दूसरा मामला कौलारी थाना क्षेत्र के गांव बहरावती में देखने को मिला है. 24 साल की विवाहिता गीता पत्नी खुशबू का शव घर में मिला. घटना की सूचना पाकर कोलारी थाना प्रभारी मानसिंह मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल का मौका मुआयना कर विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचाया. घटना से पुलिस ने विवाहिता के पीहर पक्ष को अवगत कराया. पीहर पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ें: कोटा में UP की छात्रा ने की खुदकुशी, 3 दिन में दूसरी घटना
युवक का शव: तीसरा मामला दिहोली थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में देखने को मिला है. 30 साल के व्यक्ति रघुवीर पुत्र राम भरोसी गुर्जर ने आत्महत्या कर ली. परिजन आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लेकिन इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र त्यागी ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि डेड बॉडी को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है.