धौलपुर. गृह क्लेश से तंग आकर एक युवक ने गुरुवार को फांसी लगा ली. मामला कोतवाली थाना इलाके की पुरानी सराय मोहल्ले का है. युवक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. परिजनों को जैसे ही सुसाइड का पता चला तो वो आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस मामले में पुलिस को प्रथम दृष्टया गृह क्लेश से तंग आकर सुसाइड करने का मामला लग रहा है. युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
पढ़ें: धौलपुर: 13 वर्षीय नाबालिग की पोखर में डूबने से मौत
भारत में लगातार सुसाइड के केसों की संख्या बढ़ती जा रही है जो अपने आप में चिंता का विषय है. सरकार की तरफ से मैंटल हेल्थ को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. जिसमें मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति डॉक्टर के पास जाकर काउंसलिंग करवा सके. दुनिया भर में होने वाले कुल सुसाइड केसों में 17.08 प्रतिशत केस भारत में सामने आए हैं. सुसाइड के मामलों में पिछले दशक के मुकाबले में केसों की संख्या में 1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.