ETV Bharat / state

धौलपुर: दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, आरोपी फरार - married murderer

धौलपुर के सैंपऊ थाना एरिया में एक विवाहिता की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

विवाहिता की हत्या  सैंपऊ थाना एरिया  dholpur news  murdered in dholpur  killing for dowry
विवाहिता की हत्या
author img

By

Published : May 28, 2020, 2:21 PM IST

धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव पथेना में 20 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतका के परिजन मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सैंपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतिका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. वहीं घटना पर मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया. विवाहिता की मौत की खबर सुनकर पीहर पक्ष में कोहराम मच गया.

विवाहिता की हत्या

प्रकरण में मृतका के भाई सचिन कुशवाह निवासी चीत थाना इलाका खेरागढ़ जिला आगरा उत्तर प्रदेश ने बताया 6 माह पूर्व उन्होंने अपनी बहन अंजली की शादी सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव पटना निवासी कला पुत्र संतोषी कुशवाहा के साथ हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देकर संपन्न की थी. पीड़ित ने बताया शादी के कुछ दिन बाद ही अंजली का पति दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगा. विवाहिता के साथ ससुराली जनों द्वारा आए दिन मारपीट की घटनाएं शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को हथियार सहित किया गिरफ्तार

पुलिस के समक्ष दर्ज कराए मामले में पीड़ित ने बताया बीती रात पति संतोष ने विवाहिता के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी. उसके बाद गर्दन में फांसी का फंदा लगाकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर ससुराली जन मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस उपाधीक्षक सीओ विजय कुमार ने बताया पीहर पक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर अभियोग ससुराली जनों के खिलाफ नामजद पंजीबद्ध किया है. मृतका के शव का पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने बताया कि विवाहिता ने सुसाइड की है या हत्या का मामला है. यह अनुसंधान के बाद ही तय होगा.

धौलपुर. सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव पथेना में 20 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतका के परिजन मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सैंपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतिका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. वहीं घटना पर मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराया. विवाहिता की मौत की खबर सुनकर पीहर पक्ष में कोहराम मच गया.

विवाहिता की हत्या

प्रकरण में मृतका के भाई सचिन कुशवाह निवासी चीत थाना इलाका खेरागढ़ जिला आगरा उत्तर प्रदेश ने बताया 6 माह पूर्व उन्होंने अपनी बहन अंजली की शादी सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव पटना निवासी कला पुत्र संतोषी कुशवाहा के साथ हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देकर संपन्न की थी. पीड़ित ने बताया शादी के कुछ दिन बाद ही अंजली का पति दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगा. विवाहिता के साथ ससुराली जनों द्वारा आए दिन मारपीट की घटनाएं शुरू कर दी गई.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर: पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को हथियार सहित किया गिरफ्तार

पुलिस के समक्ष दर्ज कराए मामले में पीड़ित ने बताया बीती रात पति संतोष ने विवाहिता के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी. उसके बाद गर्दन में फांसी का फंदा लगाकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर ससुराली जन मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस उपाधीक्षक सीओ विजय कुमार ने बताया पीहर पक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर अभियोग ससुराली जनों के खिलाफ नामजद पंजीबद्ध किया है. मृतका के शव का पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने बताया कि विवाहिता ने सुसाइड की है या हत्या का मामला है. यह अनुसंधान के बाद ही तय होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.