ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से 17 साल के लड़के की मौत, नहाते समय हुआ हादसा - नहाने के दौरान मौत

धौलपुर के सरमथुरा कस्बे में एक 17 साल के युवक की तालाब में नहाने के दौरान मौत हो गई. युवक का नहाते समय संतुलन बिगड़ गया था.

17 year old boy drowned in pond
डूबने से 17 साल के लड़के की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2023, 8:47 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा कस्बे के महाकालेश्वर मंदिर के पास शनिवार को तालाब में नहाने गए 17 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस में स्थानीय गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया है. पोस्टमार्टम के लिए लाश को सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय फरमान पुत्र इरफान खान निवासी सरमथुरा शनिवार को कस्बे के महाकालेश्वर मंदिर के पास तालाब में नहाने गया था. तालाब की सीढ़ियों पर नहाते समय संतुलन बिगड़ गया और गहरे पानी में डूब गया. लड़के को पानी में डूबता हुआ देख आसपास मौजूद लोगों ने बचाने के लिए आवाज भी लगाई. लेकिन तालाब में पानी अधिक होने की वजह से कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया. लड़का गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी. तालाब पर पहुंचकर परिजन चीख-पुकार करने लग गए.

पढ़ें: गणपति विसर्जन करने गए 23 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत

घटना की सूचना पाकर स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. उधर घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक का पिता मेले और बाजारों में झूला लगाकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का संचालन करता है.

पढ़ें: Rajasthan: करौली में तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित 3 की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

इरफान भी पिता के साथ मेहनत मजदूरी करता था. थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने से 17 साल के लड़के की मौत हुई है. उन्होंने बताया लड़का नहाने गया था. तालाब की सीढ़ियों से पैर फिसलने पर गहरे पानी में डूब गया. उन्होंने बताया कि लाश को स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना में मर्ग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. सरमथुरा कस्बे के महाकालेश्वर मंदिर के पास शनिवार को तालाब में नहाने गए 17 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस में स्थानीय गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया है. पोस्टमार्टम के लिए लाश को सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय फरमान पुत्र इरफान खान निवासी सरमथुरा शनिवार को कस्बे के महाकालेश्वर मंदिर के पास तालाब में नहाने गया था. तालाब की सीढ़ियों पर नहाते समय संतुलन बिगड़ गया और गहरे पानी में डूब गया. लड़के को पानी में डूबता हुआ देख आसपास मौजूद लोगों ने बचाने के लिए आवाज भी लगाई. लेकिन तालाब में पानी अधिक होने की वजह से कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया. लड़का गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी. तालाब पर पहुंचकर परिजन चीख-पुकार करने लग गए.

पढ़ें: गणपति विसर्जन करने गए 23 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत

घटना की सूचना पाकर स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने डेड बॉडी को रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. उधर घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक का पिता मेले और बाजारों में झूला लगाकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का संचालन करता है.

पढ़ें: Rajasthan: करौली में तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित 3 की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

इरफान भी पिता के साथ मेहनत मजदूरी करता था. थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने से 17 साल के लड़के की मौत हुई है. उन्होंने बताया लड़का नहाने गया था. तालाब की सीढ़ियों से पैर फिसलने पर गहरे पानी में डूब गया. उन्होंने बताया कि लाश को स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना में मर्ग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.