धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर सोमवार को वाईफाई और नए कोच के लिए ट्रेनिंग निकेटर बोर्ड का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रभक्ति जागृत करने के लिए रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार के आगे 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया. क्षेत्रीय सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होकर वाई-फाई सेवा का उद्घाटन किया. अब रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे अब यात्रियों को वाईफाई सुविधा मिल सकेगी.
बता दें कि अब धौलपुर रेलवे स्टेशन भी वाईफाई से युक्त हो गया. पिछले लंबे समय से रेलवे स्टेशन पर स्थानीय लोग वाईफाई सुविधा की मांग कर रहे थे. जिसका सांसद राजोरिया ने वर्चुअल के माध्यम से शुभारंभ करा दिया.
इसके साथ ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर ट्रेनिंग निकेटर बोर्ड लगाए गए हैं. जो यात्रियों को ट्रेन के कोच की विधिवत जानकारी देंगे. बोर्ड द्वारा ट्रेन के आने से पूर्व ही कोच की स्थिति का पता चल जाएगा. जिससे यात्रियों को ट्रेन के कोच के लिए भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. जिससे यात्री सुविधा पूर्वक सफर का आनंद ले सकते हैं.
वहीं केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचाई का राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है. रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज से लोगों में प्रवेश करने से पूर्व राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होगी.
इस मौके पर सांसद रजोरिया ने कहा कि, रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं पूरी तरह से मुहैया कराई जाएंगी. धौलपुर का रेलवे स्टेशन सबसे बड़े रेल मार्ग पर स्थित है. जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर देश की नामी गाड़ियों का स्टॉपेज है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, मौजूदा वक्त में कोरोना बीमारी का खतरा चल रहा है. बीमारी का खतरा कम होने पर यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य विशेष गाड़ियों का भी ठहराव किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय रेलवे प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ स्थानीय भाजपा पार्टी के नेता भी मौजूद रहे.