दौसा. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने शुक्रवार को दौसा जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की. बैठक में उन्हें निर्देश दिए गए की जिले में आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों के जॉब कार्ड बनवाकर उन्हें नरेगा मे रोजगार दिलाएं. जिससे कि उन्हें अपने घर आने पर बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़े
मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि लॉकडाउन में हजारों की तादाद में लोग जो बाहर मजदूरी और अन्य काम धंधे के लिए गए हुए थे, वो अब अपने घर वापस आ गए हैं. ऐसे में अपने घर लौटने के बाद उनके सामने रोजगार और खाने-पीने का संकट पैदा ना हो, इसके लिए उनका जॉब कार्ड बनवाकर नरेगा में रोजगार दिलवाया जाए. जिससे की ग्रामीण क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों को बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़े.
पढ़ेंः संकट...संकट...संकटः दो वक्त की रोटी के लिए तपती धूप में भी ग्राहकों का इंतजार कर रहे मोची
मंत्री ममता भूपेश ने इस दौरान स्थानीय उद्योग इकाइयों से अपील करते हुए कहा कि उनके पास काम करने वाले सभी मजदूर अपने-अपने घर के लिए जा चुके हैं. ऐसे में वह बाहर से आने वाले मजदूरों को अपने उद्योग में रोजगार देकर अपने रोजगार को भी चलाएं और बाहर से आने वाले उन मजदूरों का भी सहारा बने. इस दौरान सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हाल ही में दौसा जिले पर टिड्डी दल ने हमला कर दिया था. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. लेकिन सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने खासकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने ठीक ढंग से कार्य करते हुए जल्द ही टिड्डी दल पर काबू पाया और उन्हें यहां से खदेड़ दिया.
पढ़ेंः सीकर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 60
वहीं पानी बिजली से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में पानी की किल्लत के चलते कहीं भी कोई समस्या पैदा ना हो. लोगों का पानी को लेकर विरोध ना बढ़े इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई की व्यवस्था को दुरुस्त करें. लोगों को समय पर पानी की उपलब्ध करवाएं और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती का भी ध्यान रखा जाए .