दौसा. जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के छारेड़ा गांव की बैरवा ढाणी में एक महिला ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. परिवार में उपजे मामूली से विवाद को लेकर छारेड़ा की रहने वाली नीलम बैरवा ने सुसाइड कर लिया.
घटना की सूचना मिलते ही नांगल राजावतान थाना प्रभारी कमलेश चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हालांकि महिला की मृत्यु को लेकर परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताई है, जिसके चलते परिजनों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था. लेकिन थाना प्रभारी की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मान गए.
पढ़ें- दौसा: छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला दहन, लगाए ये आरोप...
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कमलेश चौधरी ने बताया कि छारेड़ा के बैरवा ढाणी की रहने वाली नीलम बैरवा ने अपने बैडरूम में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. नीलम का 1 साल पहले छारेड़ा में विवाह हुआ था. सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. प्रथम दृष्टा परिवार में किसी से कहासुनी होना लग रहा है. महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इसके बाद मामले की जांच की जाएगी.