दौसा. रास्ते में पक्का निर्माण कर रोकने से परेशान जिले के सिकराय उपखंड के गुमानपुरा गांव के दर्जनों लोग अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पास रास्ता खुलवाने की मांग लेकर पहुंचे.
ग्रामीण रामअवतार मीणा ने बताया कि सिकराय उपखंड के गुमानपुरा गांव की गंडकपुरा ढाणी का 1 माह पूर्व लोगों ने पक्का निर्माण कर रास्ता बंद कर दिया. जबकि रास्ते पर अतिक्रमण से महज 100 मीटर की दूरी छोड़कर ग्रेवल सड़क बनी हुई है. बावजूद उसके लोगों ने खातेदारी भूमि बताकर पक्का निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया. जिससे ढाणी में रहने वाले सैकड़ों महिला-पुरुष परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें- दौसाः जनप्रतिनिधियों की 20 और 21 दिसंबर को निकाली जाएगी लॉटरी
मीणा ने बताया कि उक्त ढाणी में आने-जाने के लिए सैकड़ों वर्षों से यही रास्ता काम लिया जा रहा था. लेकिन, अचानक 1 माह पूर्व लोगों ने पक्का निर्माण कर रास्ता बंद कर दिया. गुमानपुरा से गंडकपुरा ढाणी आने-जाने के लिए बनाए इस रास्ते का श्मशान घाट आने-जाने के लिए उपयोग किया जा रहा था. उसी पर लोगों ने अतिक्रमण कर दिया. जिस वजह से ढाणी के सैकड़ों महिला-पुरुष को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बीमार लोगों को एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया जा सकता. ना ही किसी की मृत्यु होने पर श्मशान घाट आने-जाने का कोई रास्ता बचा है. जिसे लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर लोकेश मीणा को ज्ञापन सौंपकर रास्ता खुलवाने की मांग की गई है.