दौसा. जिले में ग्रामीणों और नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भोजवाड़ा व धनावड़ गांव के ग्रामीणों ने रविवार को हाईवे निर्माण कार्य के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं ग्रामीणों की मांग है कि निर्माण कार्य के दौरान जिला मुख्यालय को जोड़नेवाली गांव की सड़क बंद नहीं करवाया जाए.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे निर्माण में लंबे समय से हाईवे निर्माण कंपनियों में विवादों में चल रही है. जिसके चलते मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी कई बड़े आंदोलन किए. आखिरकार प्रशासन और सरकार के हस्तक्षेप के बाद किसानों को मुआवजा देकर निर्माण कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू किया था. इसके बावजूद आए दिन ग्रामीण और हाइवे कंपनी के बीच विवाद होता रहता है. इसी क्रम में रविवार को भी भोजवाड़ा धनावड़ गांव के ग्रामीणों ने हाईवे कंपनी निर्माण कार्य को लेकर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों न हाईवे निर्माण का काम रुकवा दिया.
यह भी पढ़ें. मैं पेड़ लगाता हूं उखाड़ता नहीं...सचिन पायलट को उखाड़ा जा रहा है: किरोड़ीलाल मीणा
उनका कहना है कि नेशनल हाईवे कंपनी द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है, उसमें पहले भी आसपास के कई गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क को कंपनी निर्माण के दौरान बंद कर रही है. जिससे कि पहले बनी सड़क बंद होने के कारण आसपास के कई गांव की कनेक्टिविटी जिला मुख्यालय से कट जाएगी.
यह भी पढ़ें. जयपुर : कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
ऐसे में आए दिन सैकड़ों की तादाद में लोग जिला मुख्यालय पर रोजगार के लिए आते जाते हैं. उनका आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा और लोगों को जिला मुख्यालय पर पहुंचने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं ग्रामीणों की मांग है कि वहां पर पुलिया बनाकर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क को यथावत रखा जाए.