ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा - दौसा पुलिस की पिटाई का वीडियो

दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाटन गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, जिसमें वे लहूलुहान हो गए. जिसके बाद भारी पुलिस जाप्ते के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाया. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा का केस दर्ज किया है.

stone pelted in Dausa, villagers pelted stones
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:51 PM IST

दौसा. जिले के पाटन गांव में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पथराव में अनेक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ग्रामीणों ने अनेक पुलिसकर्मियों को मौके पर ही पकड़ कर बंधक बनाने की कोशिश की और उनके मोबाइल भी छीन लिए. यह पूरा घटनाक्रम सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाटन गांव में हुआ है.

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

जानकारी के अनुसार पाटन गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर गई थी, लेकिन ग्रामीणों के पथराव और हंगामे के चलते पुलिस को जान बचा कर मौके से भागना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने मौके से गाड़ी को दौड़ाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाना ही मुनासिब समझा. मौके पर निजी गाड़ी में पुलिसकर्मियों ने शरण ली, जिसके बाद निजी गाड़ी चालक उन्हें अस्पताल लेकर गया.

इधर ग्रामीणों के बवाल के बाद पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई. जिसके बाद सिकराय एसडीएम रणजीत सिंह गोदारा, मानपुर डीएसपी संतराम सिकंदरा थाना अधिकारी राजपाल सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मौके से अतिक्रमण हटाया. हालांकि भारी पुलिस जाप्ता गांव में आने के बाद पुलिस पर हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस हमलावर ग्रामीणों की तलाश में जुटी हुई है और ग्रामीणों पर राजकार्य में बाधा व मारपीट का केस भी दर्ज किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: 2 थानों के बीच 9 महीनों तक उलझा रहा मामला, अब कब होगी जांच और मिलेगा न्याय

बताया जा रहा है कि पाटन गांव में काफी बड़े क्षेत्र में चरागाह भूमि है और इस भूमि में पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन अलॉट है, लेकिन ग्रामीण इस भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं. इसी की सूचना पर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी. एसडीएम रणजीत सिंह गोदारा का कहना था कि शुरुआत में करीब 10 पुलिसकर्मियों का जाप्ता ही मौके पर था. जिसके चलते ग्रामीण हावी हो गए, लेकिन बाद में अतिक्रमण हटा दिया गया है. साथ ही ग्रामीणों को चेताया कि वे चरागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करें.

दौसा. जिले के पाटन गांव में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पथराव में अनेक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ग्रामीणों ने अनेक पुलिसकर्मियों को मौके पर ही पकड़ कर बंधक बनाने की कोशिश की और उनके मोबाइल भी छीन लिए. यह पूरा घटनाक्रम सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाटन गांव में हुआ है.

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

जानकारी के अनुसार पाटन गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर गई थी, लेकिन ग्रामीणों के पथराव और हंगामे के चलते पुलिस को जान बचा कर मौके से भागना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने मौके से गाड़ी को दौड़ाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाना ही मुनासिब समझा. मौके पर निजी गाड़ी में पुलिसकर्मियों ने शरण ली, जिसके बाद निजी गाड़ी चालक उन्हें अस्पताल लेकर गया.

इधर ग्रामीणों के बवाल के बाद पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई. जिसके बाद सिकराय एसडीएम रणजीत सिंह गोदारा, मानपुर डीएसपी संतराम सिकंदरा थाना अधिकारी राजपाल सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और मौके से अतिक्रमण हटाया. हालांकि भारी पुलिस जाप्ता गांव में आने के बाद पुलिस पर हमला करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस हमलावर ग्रामीणों की तलाश में जुटी हुई है और ग्रामीणों पर राजकार्य में बाधा व मारपीट का केस भी दर्ज किया जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: 2 थानों के बीच 9 महीनों तक उलझा रहा मामला, अब कब होगी जांच और मिलेगा न्याय

बताया जा रहा है कि पाटन गांव में काफी बड़े क्षेत्र में चरागाह भूमि है और इस भूमि में पंचायत भवन बनाने के लिए जमीन अलॉट है, लेकिन ग्रामीण इस भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं. इसी की सूचना पर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी. एसडीएम रणजीत सिंह गोदारा का कहना था कि शुरुआत में करीब 10 पुलिसकर्मियों का जाप्ता ही मौके पर था. जिसके चलते ग्रामीण हावी हो गए, लेकिन बाद में अतिक्रमण हटा दिया गया है. साथ ही ग्रामीणों को चेताया कि वे चरागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.